23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में अगले साल होने हैं चुनाव, आयोग ने तेज की तैयारी, जानिए क्या है प्लान

Punjab, Uttar Pradesh, Goa, Manipur, Uttarakhand Assembly Election: अगले साल 5 राज्य उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में चुनाव होने है. कोरोना महामारी को देखते चुनाव आयोग अभी से इन राज्यों में होने वाले चुनावों की तैयारी में जुट गया है..

Punjab, Uttar Pradesh, Goa, Manipur, Uttarakhand Assembly Election: देश के 5 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. आगामी चुनाव को लेकर आयोग अभी से ही रणनीति पर काम शुरू कर रहा है. गौरतलब है कि अगले साल उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड समेत पंजाब (Punjab, Uttar Pradesh, Goa, Manipur, Uttarakhand Assembly Election) में चुनाव होने हैं. बता दें इन पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग मतदाता सूची में विशेष संशोधन और अपडेशन का काम अगले सप्ताह से शुरू कर सकता है.

दरअसल, चुनाव आयोग ने इन 5 राज्यों में होनेवाले चुनाव को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, आयोग मतदान केंद्रों में न्यूनतम सुविधाएं, पंजीकरण में आसानी समेत कई मुद्दों को लेकर अभी से ही गंभीर है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने कहा कि संशोधन में उन नए मतदाताओं को शामिल किया जाएगा, जो 1 जनवरी, 2022 से मतदान के लिए पात्र होंगे. हालांकि, संशोधन आम तौर पर जनवरी से तीन महीने पहले शुरू होता है, लेकिन कोरोना को देखते हुए इसका गाइडलाइन को लेकर आयोग कुशल योजना बनाने के लिए सभी काम अभी से ही शुरू कर दे रहा है.

गौरतलब है कि, यह कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार संशोधन निर्धारित समय से पहले शुरू कर रहा है. आयोग कोरोना के बीच चुनाव कराने का तैयारी कर रहा है. ताकी वो कुशल योजना बना सके. इसके लिए चुनाव आयोग मतदाता सूची, शिकायतों का समय पर समाधान, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग और पेपर ट्रायल मशीनों की व्यवस्था कर रहा है. पूरे कार्यक्रम की देखरेख मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे करेंगे.

दरअसल, चुनाव आयोग मतदान केंद्रों में उचित व्यवस्था निर्धारित करने पर जोर दे रहा है. ताकी कोरोना गाईडलाइन और प्रोटोकॉल का सही से पालन हो सके.वहीं, जानकारों का कहना है कि, राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी जल्द ही मतदाता सूची की प्रक्रिया शुरू करेंगे. जाहिर है कोरोना काल में 5 राज्यों में चुनाव कराना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel