23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी मतदान पर लगाम की तैयारी, वोटर आईडी को आधार से जोड़ने वाला विधेयक लोकसभा में हुआ पेश

Election Laws Amendment Bill 2021: सोमवार यानी आज वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने वाला विधेयक 'चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक 2021' सरकार लोकसभा में पेश किया गया. इस विधेयक में फर्जी मतदान सहित चुनाव संबंधित दूसरे सुधारों को पर जोर दिया गया है.

Election Laws Amendment Bill 2021: चुनाव में फर्जी मतदान को रोकने सहित दूसरे सुधारों को देखते हुए सरकार ने एक महत्वपूर्ण विधेयक आज लोकसभा (Lok Sabha) में पेश किया. संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार के कार्यसूची में वोटर आईडी को आधार कार्ड (Aadhaar card) से जोड़ने वाला विधेयक ‘चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक 2021’ (Election Laws Amendment Bill 2021) शामिल था. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बीते बुधवार हुई बैठक में इस विधेयक के प्रारुप को मंजूरी दी गई थी. इस विधेयक में मतदाता सूची में एक ही व्यक्ति के नाम के दोहराव और फर्जी मतदान पर रोक लगाने के लिए वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान किया गया है.

बता दें कि सोमवार यानी आज चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक 2021 (Election Laws Amendment Bill 2021) को विधि एंव न्याय मंत्री किरेन रिजीजू पेश ने पेश किया. बता दें कि इस विधेयक में यह प्रावधान किया गया है कि चुनाव पंजीयन अधिकारी वोटर लिस्ट में पहले से नामजद व्यक्ति के पहचान को प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड नंबर की मांग कर सकता है. जिससे एक व्यक्ति के एक से ज्यादा चुनाव क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) और एक ही चुनाव क्षेत्र में वोटर के रुप में अलग-अलग पतों से रजिस्ट्रेशन को खारिज किया जा सकेगा. जिससे निष्पक्ष और एक वोटर एक मतदान की ओर बढ़ने में काफी सहायता मिलेगी.

Also Read: Weather Forecast: अलाव का कर लें इंतजाम, पारा और लुढ़कने के आसार, झारखंड-बिहार में चल रही बर्फीली हवाएं

वहीं, चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक 2021 ( Election Laws Amendment Bill 2021) में यह भी प्रावधान है कि अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं भी है तो भी उसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से नहीं रोका जा सकता और न ही उस ही पहले से दर्ज उसके नाम को खारिज किया जा सकता है. ऐसे लोग दूसरे दस्तावेजों की सहायता से भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel