28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election: हरियाणा चुनाव में जेजेपी और आजाद समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी चुनाव

रियाणा में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला की जेजेपी और सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के बीच सीटों का तालमेल हो गया है. समझौते के तहत जेजेपी 70 और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. लेकिन अब तीसरे मोर्चा भी चुनाव को त्रिकोणीय बनाने की कवायद में जुट गया है. हरियाणा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) और सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मंगलवार को दोनों दलों ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव में जेजेपी 70 सीटों पर और आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी भाग्य आजमा रही है. पहले जेजेपी और आप के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाने के कारण गठबंधन नहीं हो पाया. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था. समझौते के तहत कांग्रेस 9 और आप एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और आप का गठबंधन टूट गया. अब कांग्रेस और भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है. 

जाट और दलित वोट को साधने की कवायद

हरियाणा में लगभग 25 फीसदी जाट और 21 फीसदी दलित मतदाता है. जेजेपी का आधार जाट वोटर है, जबकि आजाद समाज पार्टी दलितों की राजनीति करती है. दोनों पार्टियों को लगता है कि इस गठबंधन से जाट और दलित वोटों को एकजुट कर चुनाव में सफलता हासिल की जा सकती है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी जाट और दलित वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जाट और दलितों के बड़े तबके का समर्थन मिला था. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में भी इसका फायदा होगा. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि जेजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन का फायदा किसे होता है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा के बीच भी गठबंधन हुआ है. हरियाणा में कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल के बीच ही मुख्य मुकाबला होता रहा है. लेकिन भाजपा के उभार के बाद इंडियन नेशनल लोकदल हाशिये पर पहुंच गया और पार्टी में टूट के कारण उसका जनाधार सिमट गया है. अब मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच सिमट कर रह गया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel