26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को नहीं मिली मंजूरी, अब एक जनवरी को होगा फैसला

Emergency use of corona vaccine not approved, now decision will be taken on January 1 : नयी दिल्ली : कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को बुधवार को मंजूरी नहीं मिली. अब एक जनवरी को फैसला होगा. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) में विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसीएस) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई), भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड और फाइजर के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के अनुरोध पर विचार करने के लिए बुधवार की दोपहर में मुलाकात की.

नयी दिल्ली : कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को बुधवार को मंजूरी नहीं मिली. अब एक जनवरी को फैसला होगा. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) में विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसीएस) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई), भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड और फाइजर के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के अनुरोध पर विचार करने के लिए बुधवार की दोपहर में मुलाकात की.

मुलाकात के दौरान फाइजर की ओर से आगे समय देने का अनुरोध किया गया. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत अतिरिक्त डेटा और जानकारी का अवलोकन और विश्लेषण विषय विशेषज्ञ समिति द्वारा किया रहा है. एसईसी ने अब एक जनवरी फिर से बुलाया है.

मालूम हो कि फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने के एक हफ्ते बाद ही एक स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है. बताया जाता है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन लेने के एक सप्ताह बाद अस्पताल में काम करनेवाली एक नर्स कोरोना पॉजिट‍िव हो गयी है.

नर्स ने फेसबुक पोस्ट कर 18 दिसंबर को कोरोना वैक्‍सीन लेने की सूचना दी थी. हालांकि, नर्स ने कहा है कि वैक्‍सीन लेने के बाद कोई साइड इफेक्‍ट नहीं हुआ है. एबीसी न्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 यूनिट में काम करनेवाली नर्स कोरोना को वैक्‍सीन लेने के छह दिन बाद क्रिसमस की पूर्व संध्‍या पर काम करने के बाद ठंड लगने लगी.

उसे थकान महसूस होने के साथ शरीर में भी दर्द होने लगा. बाद में अस्‍पताल ले आने के बाद कोरोना टेस्‍ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. मालूम हो कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की फाइजर वैक्सीन ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ करार किया है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel