26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Engifest 2025: इंजिफेस्ट 2025 का शानदार समापन, तीन दिनों तक संगीत, डांस और फैशन की धूम

Engifest 2025: इंजिफेस्ट 2025 का शानदार समापन हो गया है. कार्यक्रम के तीसरे दिन मेन कॉन्सर्ट ग्राउंड की शाम यादगार बन गई, जब सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी झूमने पर मजबूर कर दिया. जैसे ही उन्होंने अपने क्लासिक गानों की शुरुआत की. पूरा ग्राउंड तालियों से गूंज उठा.

Engifest 2025: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) का प्रतिष्ठित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव इंजिफेस्ट 2025  का आज यानी सोमवार को समापन हो गया. कार्यक्रम को 21 और 23 मार्च तक धूमधाम से मनाया गया. तीन दिनों तक चले इस रंगारंग आयोजन में संगीत, नृत्य, फैशन, कला, तकनीक और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिला. हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और यह आयोजन यादगार बन गया.  

कार्यक्रम का पहला और दूसरा दिन

प्रतियोगिताओं और लाइव परफॉर्मेंस की धूम

इंजिफेस्ट का आगाज इंजी परेड के साथ हुआ, जिसने पूरे कैंपस को उत्साह से भर दिया. कल्चरल कॉम्बैट, स्पिटफायर रैप बैटल, नाट्य नाट्य प्रतियोगिता, स्पेक्ट्रांग कला प्रतियोगिता और एनिमेकॉन जैसे इवेंट्स ने छात्रों की प्रतिभा को मंच दिया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं के बाद, OAT स्टेज और मेन कॉन्सर्ट ग्राउंड पर धमाकेदार संगीत संध्या हुई.
 
OAT स्टेज पर 21-22 मार्च को  साहिब बब्बर, रुपिंदर हांडा, देवा, ओंकार, मुकुल शर्मा, कौस्तुभ अग्रवाल, वॉइड और वुल्फ क्रायमैन जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा.
 
मेन कॉन्सर्ट ग्राउंड पर (21-22 मार्च) देवेंद्र पाल सिंह और लॉस्ट स्टोरीज़ ने 21 मार्च को मंच संभाला, जबकि 22 मार्च को शिवा चौधरी और जैस्मीन सैंडलस ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से माहौल को संगीतमय बना दिया. इसके अलावा, स्नीकवर्स में स्ट्रीट फैशन और स्नीकर्स का जलवा रहा, वहीं फूड स्टॉल्स और गेमिंग जोन ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया.  

तीसरा दिन: जब यादों में बस गया इंजिफेस्ट 2025

इन्फ्लुएंसर मीटअप्स और कलात्मक प्रस्तुतियां

सुबह ओपन एयर थिएटर (OAT) में इन्फ्लुएंसर मीटअप्स हुए, जहां डिजिटल क्रिएटर्स और उनके प्रशंसकों के बीच संवाद हुआ. इसके बाद हुए लाइव परफॉर्मेंस ने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया.  

संगीत, नृत्य और फैशन का जादू

 निर्वाण स्टेज पर बैटल ऑफ बैंड्स में देशभर के कॉलेज बैंड्स ने शानदार प्रस्तुतियां दीं.  
बीआर ऑडिटोरियम में इंटर- कॉलेज डांस कॉम्पिटिशन ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया, जहां कंटेम्पररी, हिप-हॉप और क्लासिकल डांस की शानदार झलक देखने को मिली. मिनी OAT में स्नीकर्स फेस्ट ने स्ट्रीट फैशन प्रेमियों को खूब लुभाया.  

तकनीक, जादू और ऑटोमोबाइल का संगम

प्रज्ञा भवन में आयोजित मैजिक शो ने सभी को रोमांचित कर दिया. इसके बाद ऑटो एक्सपो में इनोवेटिव और हाई-परफॉर्मेंस वाहनों की प्रदर्शनी रही, जिसने ऑटोमोबाइल प्रेमियों का ध्यान खींचा.  

शानदार संगीतमयी समापन: सोनू निगम और DJ Ravator का धमाल

तीसरे दिन की शाम मेन कॉन्सर्ट ग्राउंड में यादगार बन गई, जब सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज़ से हर किसी को भावनाओं में बहा दिया. जैसे ही उन्होंने अपने क्लासिक गानों को गाना शुरू किया, पूरा ग्राउंड तालियों और मंत्रमुग्ध दर्शकों से गूंज उठा. इसके बाद, जब मंच पर DJ Ravator ने अपने धांसू बीट्स बजाए, तो पूरा माहौल पार्टी ज़ोन में बदल गया. हज़ारों छात्र-छात्राओं ने लाइट्स और म्यूजिक के साथ डांस किया, और यह रात इंजिफेस्ट 2025 की सबसे यादगार रातों में से एक बन गई.  

इंजिफेस्ट 2025: यादों में हमेशा रहेगा जिंदा

तीन दिन तक चले इस उत्सव में दोस्ती, जुनून, कला और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिला. इंजिफेस्ट 2025 ने न सिर्फ छात्रों को मंच दिया, बल्कि नए रिश्ते, यादें और सपने भी गढ़े. भले ही यह महोत्सव खत्म हो गया हो, लेकिन इसकी गूंज हर दिल में बनी रहेगी—क्योंकि जश्न हमेशा साथ मिलकर मनाने में ही खास होता है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel