22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Explainer: क्या है पीएफआई? क्या है इसका पैटर्न और काम करने का तरीका? जानें विस्तार में

रिपोर्ट के अनुसार पीएफआई अंतरराष्ट्रीय पदचिह्नों के साथ एक अच्छी तरह से संरचित संगठन है. रिपोर्ट की मानें तो इसकी मजबूत आंतरिक और बाहरी संरचनाएं हैं, जो भारत में तनाव पैदा करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने के लिए काम कर रही हैं.

PFI Explainer: बीते गुरुवार देश के लगभग 15 ठिकानों पर एनआईए के अगुवाई में ईडी और राज्य पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में पीएफ़आई के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. इसमें करीब 100 के अधिक पीएफ़आई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद पीएफ़आई की ओर से आज केरल बंद का आह्वान किया गया है. सबसे पहले जरूरी है जानना कि आखिरकार पीएफ़आई है क्या?

तीन मुस्लिम संगठनों के माध्यम से बना था PFI

PFI को 2007 में दक्षिणी भारत में तीन मुस्लिम संगठनों, केरल में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट, कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और तमिलनाडु में मनिथा नीति पासराई के विलय के माध्यम से बनाया गया था. CNN-News18 ने एक रिसर्च में इस संगठन के उद्देश्य, प्रमुख काम और इसकी संरचना के बारे में रिपोर्ट तैयार की है. तैयार की गयी रिपोर्ट के अनुसार पीएफआई अंतरराष्ट्रीय पदचिह्नों के साथ एक अच्छी तरह से संरचित संगठन है. रिपोर्ट की मानें तो इसकी मजबूत आंतरिक और बाहरी संरचनाएं हैं, जो भारत में तनाव पैदा करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने के लिए काम कर रही हैं.

Also Read: PFI Protest In Kerala: छापेमारी के विरोध में बंद का आह्वान, बंद समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला

कोर कमेटी में सात राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य

इस संगठन के मुख्य पदाधिकारियों में अध्यक्ष ओएमए सलाम और उपाध्यक्ष ईएम अब्दुल रहिमन, उसके बाद महासचिव अनीस अहमद और तीन सचिव वीपी नसरुद्दीन, अफसर पाशा और मोहम्मद शाकिफ हैं. इस कोर कमेटी में सात राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद (एनईसी) के सदस्य भी हैं जो संगठन के एजेंडे के समग्र निष्पादन के लिए जिम्मेदार हैं. साथ ही इसके विदेश अधिकारी भी है. सऊदी अरब में, इसका नेतृत्व शराफुद्दीन पजेहारी करते हैं, जो तीन मुख्य सदस्यों की एक टीम की देखरेख करते हैं.

Also Read: PFI Protest In Kerala: ‘पीएफआई का लक्ष्य तालिबान ब्रांड इस्लाम को लागू करना’, NIA का बयान

क्या है PFI में 4T विभाग?

वहीं यूएई में, इसका नेतृत्व नौशाद बद्रीउद्दीन करते हैं, जिन्हें तीन सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. अशफाख चैकिनकायथ पीएफआई की ओमान इकाई का नेतृत्व करते हैं. कतर में इसका नेतृत्व एक सदस्य के साथ डॉ ताज अलुवा कर रहे हैं. चार सदस्यों की मदद से तुर्की इकाई का नेतृत्व नौशाद मनचेरी कुरिक्कल कर रहे हैं. इस संगठन में 15 परिषदें हैं जो सरकारी रोजगार से लेकर वित्त, शिक्षा और खुफिया समिति आदि तक अन्य क्षेत्रों में काम करते हैं. PFI में 4T विभाग भी हैं. Thazkiya (विस्तार विभाग), Tharbiya (मार्गदर्शन विभाग), Thaheel (जासूस विभाग) और Thardee (शारीरिक प्रशिक्षण विभाग).

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel