24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र: उर्दू बैनर को लेकर फडणवीस ने की शिवसेना (उद्धव गुट) की आलोचना, प्रियंका चतुर्वेदी ने किया पलटवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैनरों पर 'उर्दू' भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शिवसेना उद्धव ठाकरे के धड़े की आलोचना की. वहीं इस इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए फडणवीस के इफ्तार में शामिल होने की तस्वीरें साझा की हैं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक के मालेगांव इलाके में एक रैली के दौरान बैनरों पर ‘उर्दू’ भाषा का इस्तेमाल करने के लिए शिवसेना के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के धड़े की रविवार को आलोचना की. फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी विशिष्ट भाषा का विरोध नहीं करती है, लेकिन इसकी चिंता शिवसेना (उद्धव गुट) द्वारा कथित तौर पर “लोगों को खुश करने के लिए” अपनाए गए हथकंडे अपनाकर लाभ हासिल करने की कोशिश कर रही है.

ये बाला साहेब के आदर्शों के खिलाफ- फडणवीस

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ठाकरे को भविष्य में इस तरह के कार्यों के लिए बालासाहेब ठाकरे के प्रति जवाबदेह ठहराया जाएगा. फडणवीस की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उन्हें और ठाकरे को राज्य विधानसभा परिसर में प्रवेश करने के बाद गपशप करते और एक साथ चलते देखा गया था. फडणवीस को मुख्य द्वार पर उनका अभिवादन करने से पहले कुछ मिनट के लिए पार्किंग क्षेत्र में ठाकरे का इंतजार करते देखा गया. फिर दोनों साथ-साथ चलते हुए कुछ देर बातचीत करते रहे.

शिवसेना (उद्धव गुट) ने किया पलटवार

वहीं इस इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, “उनकी बेशर्म राजनीति और पाखंड कभी अचंभित नहीं करता” प्एरियंका चतुर्कवेदी ने लिखा ‘नया निचला स्तर स्थापित करने के लिए आप कितने नीचे गिरेंगे?’ चतुर्वेदी ने फडणवीस के एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के वीडियो भी साझा किए, जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे, साथ ही उर्दू पत्रों के साथ उनका स्वागत करने वाले बैनर भी थे. एक अन्य वीडियो में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फडणवीस के साथ इफ्तार पार्टी में भाग लेते हुए दिखाया गया है.


शिंदे ने भी शिवसेना (उद्धव गुट) की आलोचना की 

वहीं इससे पहले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (उद्धव गुट) पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन करने वाला ठाकरे गुट सावरकर का “जानबूझकर अपमान” कर रहे हैं, बजट सत्र के समापन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि ठाकरे गुट को हिंदुत्व पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. शिंदे ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवसेना का उद्धव ठाकरे धड़ा सावरकर का अपमान करने वाले राहुल के समर्थन में खड़ा है.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel