27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छुहारे के कारण चल गई लाठी, लोगों ने तोड़ दिया कुर्सी

Fight For Dates Palm: हापुड़ के पौपई गांव में शादी समारोह के दौरान छुहारे को लेकर दो बारातों में जबरदस्त झगड़ा हो गया. लाठी-डंडे और कुर्सियों से हुई मारपीट में छह से ज्यादा लोग घायल हुए, दो की हालत गंभीर है. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पंचायत की कोशिशें नाकाम रहीं, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई.

Fight For Dates Palm: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पौपई गांव में एक शादी समारोह के दौरान छुहारे को लेकर दो बारातों के बीच जमकर बवाल हो गया. मामूली कहासुनी ने इतना तूल पकड़ लिया कि लाठी-डंडे और कुर्सियों से मारपीट शुरू हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाराती एक-दूसरे पर टूट पड़े नजर आ रहे हैं.

छुहारे को लेकर हुआ विवाद, फिर मचा बवाल

घटना शुक्रवार रात की है, जब गांव में दो शादियां एक ही जगह हो रही थीं।. निकाह के बाद छुहारे बांटे जा रहे थे तभी दोनों बारातियों के बीच छुहारे को लेकर छीना-झपटी हो गई. बात बहस से बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गई और बारातियों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और कुर्सियों से हमला कर दिया.

आधा दर्जन से ज्यादा घायल, दो की हालत गंभीर

इस घटना में छह से अधिक बाराती घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.

पुलिस कर रही जांच, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR

मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पंचायत से नहीं बनी बात, मामला पहुंचा पुलिस तक

घटना के बाद गांव वालों ने पंचायत कर सुलह कराने की कोशिश की लेकिन दोनों पक्षों ने समझौते से इनकार कर दिया. इसके बाद मामला कानूनी लड़ाई में तब्दील हो गया और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.

यह भी पढ़ें.. Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी हुआ गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel