22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैरिज पोर्टल पर 65 साल की उम्र में साथी तलाशना पड़ गया महंगा, 60 लाख रुपये का लग गया चूना

मुंबई में एक 60 साल के बुजुर्ग विधुर ने पुनर्विवाह करने के लिए मैरिज पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इस पोर्टल पर उनकी एक महिला से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच फोन नंबरों का आदान-प्रदान होने के बाद चैटिंग शुरू हो गई.

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 65 साल के बुजुर्ग विधुर को मैरिज पोर्टल पर साथी तलाशना उस समय महंगा पड़ गया, जब एक ठग महिला के फेर में पड़कर उन्हें 60 लाख रुपये का चूना लग गया. काफी मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद बुजुर्ग विधुर मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उस महिला की तलाश करने में जुट गई है, जिसने बुजुर्ग विधुर से लाखों रुपये की वसूली कर ली.

वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत

अंग्रेजी के समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में एक 60 साल के बुजुर्ग विधुर ने पुनर्विवाह करने के लिए मैरिज पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इस पोर्टल पर उनकी एक महिला से मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच फोन नंबरों का आदान-प्रदान होने के बाद चैटिंग शुरू हो गई. मुंबई पुलिस के अपराध शाखा के साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज शिकायत में बुजुर्ग ने दावा किया महिला ने एक वीडियो कॉल के दौरान अपने सारे कपड़े उतारकर अश्लील किया और फिर बुजुर्ग विधुर से भी वैसा ही करने को कहा. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि महिला उनकी इस हरकत को रिकॉर्ड कर रही है.

महिला ने बुजुर्ग पुरुष का ऑनलाइन वीडियो किया रिकॉर्ड

पुलिस से की गई शिकायत में बुजुर्ग विधुर ने दावा किया कि महिला ने बुजुर्ग पुरुष की हरकत को चुपके से रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद उसने बुजुर्ग विधुर से पैसे की मांग करना शुरू कर दिया. साथ में उसने यह धमकी भी दी कि अगर वह उसे पैसे नहीं देते हैं, तो वह अश्लील हरकत वाले उनके वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी. पुलिस ने बताया कि सामाजिक शर्मिंदगी से बचने के लिए बुजुर्ग ने महिला के खाते में कुछ पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन अगले कई महीनों तक वह उनसे पैसे ऐंठते रही और इस प्रकार उसने कुल 60 लाख रुपये ऐंठ लिये.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट में कहा गया है कि मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक नुकसान को सहन करने में असमर्थ बुजुर्ग विधुर ने साइबर पुलिस से संपर्क किया और एक आपराधिक मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कहा कि वह महिला द्वारा इस्तेमाल किए गए व्हाट्सएप नंबर और उस बैंक खाते के विवरण की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है, जिसमें बुजुर्ग विधुर ने पैसे ट्रांसफर किए थे. पुलिस ने बताया कि साइबर पुलिस सेल में महिला द्वारा पुरुष के यौन उत्पीड़न का यह पहला मामला सामने आया है, जिसमें मैट्रिमोनियल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले शख्स को शिकार बनाया गया है. पुलिस के अधिकारी ने कहा कि अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को इस प्रकार से शिकार बनाया गया है.

Also Read: नेशनल साइबर क्राइम का खुलेगा कॉल सेंटर, ठगी की होगी शिकायत, जानिए कैसे तुरंत मिलेगा समाधान
सोशल मीडिया पर महिला बन पुरुष करते हैं ठगी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यौन उत्पीड़न के कई मामलों में आरोपी पुरुष निकले, जो महिलाओं के नाम और प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया अकाउंट चलाते रहे हैं. इसके अलावा, साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल पर पुरुषों को लुभाने के लिए महिलाओं के वीडियो का इस्तेमाल किया है, पुरुषों को इसकी जानकारी नहीं होती.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel