24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हैं भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा, कहां से की है एयरोनॉटिकल की पढ़ाई

Gopichand Thotakura: गोपीचंद थोटाकुरा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड -25 मिशन के लिए चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा की. उन्होंने न्यू शेपर्ड मिशन की 7वीं उड़ान में हिस्सा लिया था.

Gopichand Thotakura: भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा का दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया. गोपीचंद ने अंतरिक्ष यात्रा कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ वो भारत के पहले नागरिक अंतरिक्ष पर्यटक बन गये हैं. दिल्ली में उन्होंने कहा कि पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा का वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि वो अंतरिक्ष के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं. गोपीचंद ने कहा वापस अपने देश आकर वो काफी खुश हैं. उन्होंने अंतरिक्ष यात्रा को गर्व का क्षण करार दिया है.

ब्लू ओरिजिन मिशन
गोपीचंद थोटाकुरा अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड -25 मिशन के लिए चालक दल के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा की. सबसे बड़ी बड़ी बात की गोपीचंद  पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन चुके हैं. गोपीचंद थोटाकुरा भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. बता दें, 1984 में रूस के सोयुज टी-11 अंतरिक्ष यान पर राकेश शर्मा ने ऐतिहासिक उड़ान भरी थी.  

सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर गोपीचंद थोटाकुरा ने कहा कि अंतरिक्ष में जाने का उनका सपना पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि अधिक लोगों को अंतरिक्ष में भेजने की देश कोशिश कर रहा है. इसका हिस्सा बनकर उन्हें बहुत गर्व हो रहा है. बता दें, भारतीय मूल की कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स और राजा चारी नासा के यात्री के रूप में अंतरिक्ष की यात्रा कर चुके हैं. कल्पना चावला का अंतरिक्ष से लौटने के क्रम में मौत हो गई थी.

कौन हैं गोपीचंद थोटाकुरा
ओरिजिन के न्यू शेपर्ड-25 मिशन पर गए गोपीचंद थोटकुरा भारतीय मूल के एक सफल अमेरिकी उद्यमी है. इसके अलावा वो अच्छे पायलट भी हैं. वो भारत के आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले हैं. फिलहाल वो अटलांटा में रह रहे हैं. उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात से एविएशन मैनेजमेंट और ऑपरेशंस में डिग्री हासिल की है. उन्होंने एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिकल साइंस में बैचलर की डिग्री भी ली है.  उन्होंने न्यू शेपर्ड मिशन की 7वीं उड़ान में हिस्सा लिया था.

Also Read: Kal ka Mausam: गुजरात में मानसून मेहरबान, कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, कल बंद रहेंगे प्राथमिक स्कूल

Agra में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- बंटेंगे तो कटेंगे, देखें वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel