24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flight Emergency Landing: इमरजेंसी लैडिंग के मामलों पर सिंधिया सख्त, बोले- सुरक्षा से समझौता ठीक नहीं

Flight Emergency Landing: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और डीजीसीए के साथ सुरक्षा मुद्दों के संबंध में एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

Flight Emergency Landing: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और डीजीसीए (DGCA) के साथ सुरक्षा मुद्दों के संबंध में एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है. जानकारी के मुताबिक, विमानों की इमरजेंसी लैडिंग के बढ़ते मामलों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सख्ती दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए.

विमानों की इमरजेंसी लैंडिग के मामलों पर सिंधिया ने जताई चिंता

बता दें कि देश में बीते कुछ महीनों से उड़ान के दौरान कई विमानों में गड़बड़ियों के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद इन विमानों की इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी है. ऐसे मामलों को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गंभीरता दिखाते हुए आज उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने उड़ान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरी बताते हुए जरूरी कदम उठाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं.


इमरजेंसी लैंडिंग के मामले बढ़े

रविवार को भी केरल से दुबई जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का मामला सामने आया था. जानकारी के मुताबिक, असल में विमान के फॉरवर्ड गैली के वेंट से जलने की गंध आने लगी थी, जिसके बाद विमान को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. इससे पहले स्पाइस जेट के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले सामने आए थे. जिसके तहत एक महीने में स्पाइस जेट के आधा दर्जन से अधिक विमानों के इमरजेंसी लैंडिग के मामले सामने आए थे.

Also Read: ICAI CA Topper: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा में टॉप करने वाले अनिल शाह ने बताया Success का मंत्र

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel