22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात और उत्तराखंड में भारी बारिश से बाढ़, लैंडस्लाइड, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद

बता दें पिछले दो दिनों के दौरान गुजरात में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक फोटो शेयर किया जिसमें आप नदी के पानी को राज्य के निचले आवासीय इलाकों में प्रवेश करता हुआ भी देख सकते हैं.

उत्तर भारत के अन्य हिस्सों के साथ-साथ उत्तराखंड और गुजरात में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटना देखने को मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आने वाली 5 जुलाई तक हालात को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, राज्य के चमोली जिले में हुए लैंडस्लाइड की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे कल दूसरी बार ब्लॉक हो गया है. देश में मानसून की तेजी से हो रहे प्रगति पर बात करते हुए, आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि, पिछले 4-5 दिनों में अपनी तेजी से प्रगति के साथ मानसून वर्तमान में एक्टिव है. उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो मॉनसून का असर लगभग पूरे देश पर पड़ा है. पूरे गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान को मानसून ने कवर कर लिया है.


अबतक 9 लोगों की हुई मौत

बता दें पिछले दो दिनों के दौरान गुजरात में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल से राज्य के मौजूदा हालात पर बात की. उन्होंने कहा कि लोगों की मदद के लिए NDRF और SDRF की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही हैं. शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट जारी किया और बताया कि, मैंने मुख्यमंत्री श्री @Bhupenderpbjp जी से बात की और स्थिति की जानकारी ली. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें और स्थानीय प्रशासन इन इलाकों में लोगों की मदद में लगे हुए हैं. इस कठिन समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों के साथ खड़ी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel