23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ISRO के पूर्व चीफ डॉ. कस्तूरीरंगन का निधन, देश ने खोया विज्ञान का सितारा

Former ISRO Chief: ISRO के पूर्व चीफ डॉ. के. कस्तूरीरंगन का निधन शुक्रवार को बेंगलुरु में हुआ. उनके वैज्ञानिक योगदान को प्रधानमंत्री मोदी सहित पूरे देश ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे पूरा देश हमेशा याद रखेगा.

Former ISRO Chief: ISRO के पूर्व चीफ डॉ. कस्तुरीरंगन का शुक्रवार को सुबह निधन हो गया. उनकी कई दिनों से तबियत खराब थी. उम्र संबंधी बिमारियों से वो पीड़ित थे. शुक्रवार सुबह बेंगलुरु में अपने आवास में सुबह के करीब 11 बजे उनका निधन हो गया. डॉ कस्तूरीरंगन के निधन की खबर से पूरे देश में दुख की लहर फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक, उनके पार्थिव शरीर को 27 अप्रैल की सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक आरआरआई में रखा जाएगा. यहां लोग आकर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. कस्तूरीरंगन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट में क्या लिखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “मैं डॉ. के. कस्तूरीरंगन के निधन से बहुत दुखी हूं. वे भारत की वैज्ञानिक और शैक्षिक यात्रा के एक महान व्यक्तित्व थे. उनके दूरदर्शी नेतृत्व और देश के प्रति निःस्वार्थ योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने इसरो (ISRO) में पूरी निष्ठा से सेवा दी और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया, जिसकी पूरी दुनिया ने सराहना की. उनके नेतृत्व में कई अहम सैटेलाइट लॉन्च हुए और उन्होंने हमेशा नवाचार (innovation) को बढ़ावा दिया.”

कौन थे डॉ. के. कस्तूरीरंगन ?

डॉ. कस्तूरीरंगन भारत के जाने-माने खगोल शास्त्री थे. इन्होंने भारत के विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रम में अपना खास योगदान दिया है. इनके सफल अंतरिक्ष कार्यक्रमों में ध्रुवीय उपग्रह प्रमोचन यान और भू-तुल्यकाली उपग्रह प्रमोचन यान का सफल परीक्षण शामिल है. डॉ. कस्तूरीरंगन के योगदानों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी नवाजा गया है.

यह भी पढ़े: Pahalgam Attack: पाकिस्तानियों को खोज-खोजकर वापस भेजें, अमित शाह ने सभी सीएम को कॉल करके कहा

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel