21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम पहुंचे कांग्रेस नेता कमलनाथ, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात

धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है. बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर ने संविधान बनाया. यह भारत का संविधान है.

अंधविश्वास फैलाने और पर्चा लिखकर भक्तों पर चत्कार करने को लेकर विवादों में आये बागेश्वार धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को बागेश्वर धाम का दौरा किया और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की.

महाराज जी ने मुझे आशीर्वाद दिया: कमलनाथ

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मैंने छिंदवाड़ा में 101 फीट से अधिक ऊंचाई का हनुमान मंदिर बनवाया है. आज मैं यहां भगवान हनुमान की पूजा करने आया हूं. उन्होंने कहा, महाराज जी सभी को आशीर्वाद देते हैं और मुझे भी आशीर्वाद दिया. इस दौरे उन्होंने शिवराज सिंह चौहाण सरकार पर तगड़ा हमला किया. कमलनाथ ने कहा, आज मध्य प्रदेश में जो चुनौतियां हैं , आइए हम इन सभी का सामना करें. एक साथ कई चुनौतियां हैं.

धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर क्या बोले कमलनाथ

धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है. बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर ने संविधान बनाया. यह भारत का संविधान है.

Also Read: Kanpur: स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के बाद धीरेंद्र शास्त्री पर साधा निशाना, बताया पाखंडी

हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेकर बागेश्वर धाम में महायज्ञ

मालूम हो हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेकर बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 18 फरवरी तक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 18 फरवरी को बागेश्वर धाम जाएंगे.

क्यों विवादों में हैं धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबसे पहले उस समय विवादों में आये जब उन्होंने 18 जनवरी को रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बयान दिया था. उन्होंने उस समय कहा था कि जहां-जहां धर्मांतरण हो रहा है वो वहां रामकथा सुनाने जा रहे हैं. शास्त्री के इस बयान के बाद राजनीति भी शुरू हो गयी, तो उनके खिलाफ अंध विश्वास भी फैलाने का आरोप लगने लगा. धीरेंद्र शास्त्री पर अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है. समिति ने बाबा पर जादू-टोना और अंधश्रद्धा फैलाने का आरोप लगाया. समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा, दिव्य दरबार और प्रेत दरबार के नाम पर धीरेंद्र शास्त्री जादू-टोना को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने बाबा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, धर्म के नाम पर धीरेंद्र शास्त्री लोगों को लूटने की कोशिश में लगे हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel