23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटकः 11 जून से फ्री बस, अगस्त महीने से मिलेगी मुफ्त बिजली, ‘कंडक्टर’ बनकर सिद्धारमैया बांटेंगे टिकट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया 11 जून को शक्ति योजना की शुरुआत करेंगे. इसके तहत बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. बता दें, गृह ज्योति योजना से प्रति वर्ष करीब 13000 करोड़ रुपये का खजाने पर बोझ बढ़ेगा. वहीं, गृह लक्ष्मी योजना के लिए 35000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.

अपने जिन 5 गारंटी योजना के दम पर कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की है, अब समय है उन वादों को पूरा करने का. इसी कड़ी में कर्नाटक में नयी कांग्रेस सरकार ने अगस्त में अपने दो प्रमुख कार्यक्रमों की शुरुआत करने की बात कही है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा है की गृह ज्योति योजना के तहत सभी घरों में 200 यूनिट फ्री बिजली  1 अगस्त से शुरू की जाएगी. इसके साथ ही अगस्त महीने की 17 से 18 तारीख को गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक घर में एक महिला के लिए 2000 रुपये की राशि दी जाएगी.

महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा
वही, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया 11 जून को शक्ति योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत राज्य की ओर से संचालित बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. बताया जा रहा है कि योजना की शुरुआत के दिन सीएम सिद्धारमैया एक बस में कंडक्टर की भूमिका निभाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, 11 जून को मुख्यमंत्री बीएमटीसी बस में यात्रा करेंगे और राज्य की राजधानी में परियोजना की शुरुआत के अवसर पर महिला यात्रियों को मुफ्त टिकट बांटेंगे. वहीं, मंत्री और विधायक अपने-अपने जिलों और निर्वाचन क्षेत्र में एक साथ सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें, यह योजना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पांच गारंटी के वादों में से एक है.

सभी लाभार्थियों तक पहुंचे योजना का लाभ
5 गारंटी योजना को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है. योजना को लेकर सीएम  सिद्धारमैया ने विधायकों के साथ जिला प्रभारी मंत्रियों को भी यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि शक्ति योजना जाति, धर्म और वर्ग से परे सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे. सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि शक्ति योजना से राज्य की उन महिलाओं को राहत मिलेगी, जो महंगाई से परेशान थीं.

Also Read: Rajasthan: ईडी की कार्रवाई पर भड़के CM अशोक गहतोल, कहा- जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा केन्द्र

कितना पड़ेगा खजाने पर बोझ
गौरतलब है कि गृह ज्योति योजना से प्रति वर्ष करीब 13000 करोड़ रुपये का खजाने पर बोझ बढ़ेगा. वहीं, गृह लक्ष्मी योजना के लिए सरकार को 35000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. इसको लेकर सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि राज्य सरकार सत्ता में आने के एक महीने के भीतर ही सभी गारंटी योजनाओं को लागू कर रही है. वो भी तब जब यह पता है कि इसके लिए काफी धन की जरूरत है.

भाषा इनपुट के साथ

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel