26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Laptop Yojana : लैपटॉप खरीदने के लिए इतने रुपये मिलेंगे विद्यार्थियों को, खुद सीएम ने दी जानकारी

Free Laptop Yojana : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीद के लिए 25-25 हजार रुपये वितरित करने वाले हैं. इसको लेकर प्रदेश के छात्रों में उत्साह नजर आ रहा है.

Free Laptop Yojana : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में विद्यार्थी को गिफ्ट देने वाले हैं. जी हां…वे प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे. उन्होंने कहा कि यह राशि देना प्रतिभाशाली युवाओं के सम्मान और प्रोत्साहन का प्रतीक है.

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले हर विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप खरीदने के लिये उनके बैंक खाते में अंतरित की जाती है. यादव ने कहा कि इस वर्ष 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिये 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही है.

पीएम मोदी के विकसित भारत का सपना होगा सच: सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवा फौज तैयार करना हमारा संकल्प है.’’ एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक सहभागिता करेंगे. कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2023-24 के दौरान 89, 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की गयी थी.

यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है एमपी में

मध्य प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है. पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4,32,016 विद्यार्थियों के बैंक खातों में प्रोत्साहन स्वरूप 1080.04 करोड़ रुपये की राशि लैपटॉप की खरीदारी के लिये अंतरित की जा चुकी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel