Funny Wedding Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन की रंगत में इतना अंतर है कि लोग हैरान रह गए. दुल्हन की त्वचा और दूल्हे के रंग को लेकर चर्चा काफी हो रहा है. यह वीडियो वेडिंग फोटोग्राफर रवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (@ravi_photo_studio_mkp8287) से शेयर किया है, जिसे अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो की खूब हो रही है चर्चा
वीडियो में दूल्हा-दुल्हन शादी के स्टेज पर बैठे हुए हैं. दुल्हन की गोरी रंगत और दूल्हे की गहरी त्वचा के कारण दोनों के बीच का कंट्रास्ट साफ नजर आता है. इस दृश्य को देखकर लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “ये तो गुलाब जामुन और रसगुल्ले की शादी है.” दूसरे ने कहा, “ये सरकारी नौकरी का पावर है, भाई की सरकारी नौकरी है.” कुछ ने इसे मेकअप का कमाल बताया और कहा कि, “दुल्हन ने मेकअप ज्यादा किया है, जिससे गोरा लुक कुछ ज्यादा ही दिख रहा है, वरना ऐसा कंट्रास्ट तो फिल्मों में भी नहीं दिखता.”
यह वीडियो न केवल दूल्हा-दुल्हन की रंगत के कारण चर्चा में है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी छोटी-छोटी बातें भी कितनी तेजी से वायरल हो सकती हैं.