23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान: चौदह साल की लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या, शव को कोयले की भट्ठी में जलाया

नाबालिग के भाई ने आगे बताया कि रात में लगभग 10 बजे वे उसकी तलाश करते हुए कोयला भट्टी क्षेत्र में पहुंचे और एक भट्टी में मानव हड्डियां नजर आयी जो बारिश के बावजूद जल रही थी. जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के नृसिंहपुरा गांव में पिछले दिनों 14 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या भी कर दी गयी. पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी दी है कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी और शव को कोयले की भट्ठी में जला दिया गया.

पुलिस ने बताया कि मामले के संबंध में परिवार के लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई. नाबालिग लापता थी जिसकी तलाश में परिवार लगा हुआ था. लड़की के भाई के मुताबिक, वह सुबह मवेशियों को चराने के लिए घर से निकलने के बाद लापता हो गयी थी जिसके बाद परिवार वाले उसकी खोज में लगे हुए थे. भाई ने कहा कि दोपहर में मवेशी वापस आ गये लेकिन उनके साथ उसकी बहन नहीं लौटी जिसके बाद से हम उसकी तलाश में लग गये.

आरोपियों ने कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या की बात कबूली

नाबालिग के भाई ने आगे बताया कि रात में लगभग 10 बजे वे उसकी तलाश करते हुए कोयला भट्टी क्षेत्र में पहुंचे और एक भट्टी में मानव हड्डियां नजर आयी, जो बारिश के बावजूद जल रही थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और वहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया. इन लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पहले परिवार के सामने कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या की बात कबूल की थी.

जांच कराई जा रही है फोरेंसिक टीम से

पुलिस ने लड़की के कंगन और जूते भी बरामद कर लिये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है. भिलावर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदर्श सिंधु ने कहा कि आगे की जांच के लिए भट्ठी में पाये गये हड्डी के नमूनों का डीएनए परीक्षण भी कराया जाएगा. कोटड़ी पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) खिवराज सिंह ने कहा कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है. परिवार औपचारिक रिपोर्ट दाखिल करने की प्रक्रिया में है. हम आगे की जांच के लिए फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: Nuh Violence: हरियाणा में अबतक पांच की मौत, राजस्थान अलर्ट मोड पर, 4 तहसीलों में इंटरनेट बंद

भाजपा नेता पहुंचे घटनास्थल

इस घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कालू लाल गुर्जर, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. कालू लाल गुर्जर ने मांग की है कि किशोरी के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. उन्होंने हत्यारों को फांसी की सजा देने की भी मांग की.

अन्य मामला: नौकरी दिलाने का झांसा देकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म

एक ऐसा ही मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है. यहां एक विवाहिता ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति कांग्रेस के एक विधायक का स्टाफ सदस्य है. महिला जो 43 साल की है, उसने सोमवार को केरली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उसने आरोप लगाया कि उसके पति के दोस्त और कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के निजी सहायक वीरेंद्र ने आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो साल पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था.

Also Read: झारखंड: साइबर अपराधियों ने व्यवसायी की एडिटेड अश्लील वीडियो दिखाकर वसूले 52,500 रुपये

प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी उसे अश्लील और धमकी भरे संदेश भेजता था और जब उसके पति को इस बारे में पता चला तो वह आरोपी से इस बारे में बात करने गया. महिला ने आरोप लगाया कि रविवार को वीरेंद्र ने उससे और उसके पति से मारपीट की. पुलिस ने कहा कि वीरेंद्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही थी. विधायक बैरवा ने कहा कि यह उनके स्टाफ सदस्य तथा महिला और उसके पति के बीच हाथापाई का मामला था लेकिन महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है.

एनसीआरबी की रिपोर्ट

आपको बता दें कि पिछले दिनों एनसीआरबी की रिपोर्ट की चर्चा हुई थी जिसके अनुसार राजस्थान में 2021 के दौरान 6337 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए थे. दुष्कर्म का यह आंकड़ा, किसी भी राज्य में सर्वाधिक रहा है. छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म की 1093 घटनाएं सामने आयी थीं. वहीं मध्यप्रदेश में 2947, यूपी में 2845 और महाराष्ट्र में यह संख्या 2496 रही है. इस रिपोर्ट के बाद भाजपा ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला किया था जिसका जवाब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दिया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel