26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोवा से कोरोना को लेकर राहत की खबर, 46 तबलीगी जमात अनुयायियों का टेस्‍ट आया निगेटिव

गोवा से कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर राहत की खबर है. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने बताया सभी 46 तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) अनुयायियों (46 में से 10 दिल्ली में जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे) का COVID19 टेस्‍ट निगेटिव आया है.

नयी दिल्‍ली : गोवा से कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर है. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने बताया सभी 46 तबलीगी जमात अनुयायियों (46 में से 10 दिल्ली में जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे) का COVID19 टेस्‍ट निगेटिव आया है. उन्‍होंने कहा, हमने सुझाव दिया है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए, लेकिन आर्थिक गतिविधियों को जारी रखना चाहिए. सोमवार से निजी और सरकारी अस्पतालों में OPDs शुरू हो जाएंगे. आज से राज्य में मछली उत्पादन से संबंधित गतिविधियां शुरू हो गई हैं. मालूम हो गोवा में कोरोना के कुल 7 केस आये हैं. एक मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है, वहां से अब तक एक भी मौत की खबर नहीं है.

Also Read: Covid19 Outbreak: मुंबई से कोरोना लेकर आया कोडरमा का युवक, हजारीबाग और रांची में भी नये मरीज मिले गोवा में शराब की दुकानें बंद, पारंपरिक शराब की बढ़ रही है मांग

कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉकडाउन के बीच गोवा में शराब की दुकानें बद होने के चलते स्थानीय लोग बीयर और ब्रांडी के विकल्प के तौर पर तेजी से पारंपरिक शराब का सेवन कर रहे हैं. गोवा के गांवों में हरी गली-नुक्कड़ पर मिलने वाली इस स्थानीय शराब को बनाने वाले लोगों को इन्हें घर तक पहुंचाने के लिए कहा जा रहा है.

Also Read: Coronavirus Updates News : दो हफ्ते आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन, सभी राज्‍यों की भी यही राय, मोदी बोले – ‘जान है तो जहान है’

कैश्यु डिस्टिलर्स एंड बॉटलर्स एसोसिएशन के संस्थापक-अध्यक्ष मैक वाज ने कहा, इन दिनों स्थानीय शराब की भारी मांग है. लोग हर संभव तरीके से इसे खरीदने की कोशिश कर रही है. कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए देशव्यापी बंद के बाद तटीय राज्य में शराब की सैकड़ों दुकानें बंद है.

Also Read: Coronavirus Pandemic : दो साल के बच्‍चे ने जंग में कोरोना को दी मात, मां भी थी पीड़ित

वाज ने बताया कि काजू सेब के रस से बनने वाली एक लीटर की इस शराब की बोतल की कीमत करीब 100 रुपये है और इसके निर्माताओं ने मांग के बावजूद इसकी कीमत नहीं बढ़ाई है. पोंडा के समीप निरांचल में स्थित काजू उत्पादक विकास प्रभु ने कहा, लोग इस स्थानीय शराब के मौसम का इंतजार करते हैं, लेकिन इस पारंपरिक पेय की मांग बढ़ गई क्योंकि शराब की दुकानें बंद हैं.

Also Read: बंगाल में लॉकडाउन के उल्लंघन से गृह मंत्रालय नाराज, ममता सरकार से मांगा रिपोर्ट
ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel