22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोवा : ‘भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं’, सरकार गठन का दावा पेश करने में वक्त क्यों लगा रही है पार्टी?

गोवा भाजपा के विधायक सुभाष फलदेसाई ने कहा कि चूंकि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है. इसलिए हमें शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने के लिए समय चाहिए.

पणजी : अभी हाल ही में संपन्न हुए गोवा विधानसभा चुनाव में 40 में से 20 पार्टी पर कब्जा जमाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक सरकार गठन का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश नहीं किया है और न ही शपथ ग्रहण समारोह की कोई तारीख ही निर्धारित की गई है. हालांकि, भाजपा को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों व तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी हासिल है. इस बीच, गोवा भाजपा के विधायक सुभाष फलदेसाई ने दावा किया है कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने में समय लगेगा. तारीख अभी तय नहीं हुई है.

भाजपा ने अभी दावा भी नहीं किया पेश

गोवा भाजपा के विधायक सुभाष फलदेसाई ने कहा कि चूंकि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है. इसलिए हमें शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय करने के लिए समय चाहिए. जब हमारे प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, तो आगे चर्चा की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा को 20 सीटों पर जीत के साथ जनादेश मिला है. हम अगले चार या पांच दिन में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं : कांग्रेस

इस बीच, कांग्रेस ने भी दावा किया है कि वह गोवा में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए हर संभव विकल्प पर विचार करने को तैयार है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगंबर कामत ने कहा कि दावा पेश करने में विफल रहना इस बात का संकेत है कि भाजपा के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है.

गोवा में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब : भाजपा

दिगबंर कामत के आरोप के बाद भाजपा विधायक फलदेसाई ने कहा कि कांग्रेस को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि 2022 के चुनावों में उसका वोट प्रतिशत कम हुआ, जबकि भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि उसे अपनी राज्य इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर को पद छोड़ने के लिए कहना पड़ा.

Also Read: गोवा में प्रमोद सावंत बनेंगे सीएम! बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा एलान
जादुई आंकड़े से भाजपा की एक सीट कम

बताते चलें कि हाल में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में 40 में से 20 सीटें जीतने वाली और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल करने वाली भाजपा ने अभी तक नयी सरकार के गठन के लिए दावा पेश नहीं किया है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा वोट बंटने के कारण 20 सीटें जीत सकी, जो बहुमत के आंकड़े से एक कम है. भाजपा को 33.31 प्रतिशत वोट मिले. नतीजे 10 मार्च को घोषित किए गए थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel