28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Godhra Kand : 19 साल बाद अरेस्ट हुआ 2002 गोधरा कांड का मुख्य आरोपी, भीड़ को उकसाने और ट्रेन में पेट्रोल छिड़कने का आरोप

Godhra Kand, main accused arrested 19 years later, godhra kand latest news 2002 में हुए गुजरात गोधरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. गोधरा साबरमती एक्सप्रेस नरसंहार मामले के मुख्य आरोपी रफीक भटुक को गोधरा पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार किया.

Godhra Kand : 2002 में हुए गुजरात गोधरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी 19 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. गोधरा साबरमती एक्सप्रेस नरसंहार मामले के मुख्य आरोपी रफीक भटुक को गोधरा पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार किया.

एसपी पंचमहल डॉ लीना पाटिल ने बताया कि गिरफ्तार रफीक भटुक दिल्ली में विभिन्न निर्माण स्थलों पर काम कर रहा था. पुलिस ने गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में भीड़ द्वारा आग लगाए जाने के मामले के मुख्य आरोपी रफीक हुसैन भटुक को गोधरा शहर से गिरफ्तार किया गया.

मालूम हो करीब 19 साल पहले हुई इस घटना में 59 कारसेवकों की मौत हुई थी. पंचमहल जिले की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि 51 वर्षीय भटुक आरोपियों के उस मुख्य समूह का हिस्सा था जोकि पूरी साजिश में लिप्त था.

भटुक पिछले करीब 19 साल से फरार था. पाटिल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोधरा पुलिस ने रविवार रात को रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सिग्नल फलिया के एक घर में छापेमारी की और भटुक को वहां से गिरफ्तार किया.

उन्होंने कहा, भटुक आरोपियों के उस मुख्य समूह का हिस्सा था जिन्होंने पूरी साजिश रची, भीड़ को उकसाया और ट्रेन के कोच को जलाने के लिए पेट्रोल का इंतजाम किया. जांच के दौरान नाम सामने आने के तुरंत बाद वह दिल्ली भाग गया था। उसके खिलाफ हत्या एवं दंगा फैलाने समेत अन्य आरोप हैं.

Also Read: Toolkit Case : दिशा रवि और ग्रेटा थनबर्ग का व्हाट्सएप चैट आया सामने, टूलकिट अपलोड होने के बाद हुई थी दोनों के बीच बात…

उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड में 59 कारसेवक मारे गए थे, जिसके बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भटुक गोधरा रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करता था. उन्होंने कहा, वह कोच पर पथराव करने और उसमें पेट्रोल डालने में लिप्त थो, जिसके बाद अन्य आरोपियों ने कोच में आग लगा दी थी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel