22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवरात्रि के दिन आयी श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, 25 अप्रैल से ‘बाबा केदारनाथ’ के होंगे दर्शन

उत्तराखंड स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद इस वर्ष 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. 25 अप्रैल को प्रात: छह बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खुल जाएंगे .

देहरादून: शिवरात्रि के दिन भक्तों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आयी है. उत्तराखंड स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद इस वर्ष 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि, केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को प्रात: छह बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे.

महाशिवरात्रि के दिन निकाला गया मुहूर्त

महाशिवरात्रि के दिन भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल रूद्रप्रयाग जिले के उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के बाद केदारनाथ मंदिर खुलने का मुहूर्त निकाला गया. समारोह में मंदिर समिति के अधिकारी, तीर्थ पुरोहित तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

27 अप्रैल को खुलेगा ‘बदरीनाथ धाम’

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल पहले ही तय हो चुकी है जबकि 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल रहे हैं.

ठंड मे बंद रहते हैं चारों धाम के कपाट 

सर्दियों में भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण केदारनाथ सहित चार धामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खुलते हैं.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel