22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरमीत सिंह बने उत्‍तराखंड के नये राज्‍यपाल, बनवारी लाल को पंजाब की कमान, 4 राज्यों में बदले राज्यपाल

तमिलनाडु के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब का राज्‍यपाल बनाया गया है. वहीं, एनवी रावी को तमिलनाडु का राज्‍यपाल बनाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्‍यपाल बनाया गया है.

कई राज्‍यों के राज्‍यपाल बदल दिए गए हैं. पंजाब, तमिलनाडु,उत्तराखंड और असम के राज्यपालों को बदला गया है. लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का नया राज्‍यपाल बनाया गया है. तमिलनाडु के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब का राज्‍यपाल बनाया गया है. एनवी रावी को तमिलनाडु का राज्‍यपाल बनाया गया है. वहीं, जगदीश मुखी को असम का राज्यपाल बनाया गया है. इसम के साथ साथ उन्हें नागालैंड की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है.

गुरमीत सिंह को बनाया गया उत्तराखंड का नया राज्यपाल: गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया है.

बता दें, बुधवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. खबर है कि बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय रुप से शामिल हो सकती हैं. यह भी कहा जा रहा है कि, वो यूपी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकती हैं.

वहीं, बेबी रानी मौर्य की जगह नये राज्यपाल बने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्‍त) गुरमीत सिंह कई पदकों से सम्मानि हो चुके हैं. अपने कार्यकाल में वो कई सैन्य अभियानों में रह चुके हैं. अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में भी वो सैन्य गतिविधियों की जिम्‍मेदारी संभाल चुके हैं. वो 2016 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे.

इधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया है. इससे पहले वो पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.

वहीं, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आरएन रवि को राष्ट्रपति ने तमिलनाडु का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. इससे पहले वो नगालैंड के राज्यपाल थे. नागालैंड के गवर्नर रहे आरएन रवि को तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया गया है.

राष्ट्रपति ने असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को नगालैंड के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है. वह अगली व्यवस्था नागालैंड़ के राज्यपाल के रुप में जिम्मेदारी संभालेंगे.

Also Read: डेढ़ वर्ष बाद फिर से चलेंगी भारत और नेपाल के बीच बस सेवा, बीएसआरटीसी की तैयारी पूरी

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel