Viral Video : शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो अलग ही लेवल का है. वीडियो में दूल्हा अपने जबरदस्त डांस मूव्स से माइकल जैक्सन को टक्कर देता नजर आ रहा है. उसके स्टेप्स देख लोग दंग रह गए और खुद को तारीफ करने से नहीं रोक सके. सोशल मीडिया पर भी यूजर दूल्हे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वायरल वीडियो में दूल्हे ने जोरदार डांस किया है. बैकग्राउंड में सुपरहिट फिल्म ‘करण अर्जुन’ के मशहूर डायलॉग ‘ठाकुर तो गयो’ का धमाकेदार रीमिक्स बज रहा है. देखें वीडियो.
वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही डीजे पर ‘ठाकुर तो गयो’ डायलॉग बजता है, दूल्हा गर्दन और कंधे को मटकाने लगता है. इस डांस को लोग देखते रह जाते हैं. इसके बाद राखी का आइकॉनिक डायलॉग ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’ बजता है, जिस पर दूल्हे का स्वैग और कॉन्फिडेंस कमाल का नजर आ रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्हे के दोस्त उसका हौसला बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video : शादी में पहुंच गया गैंडा, देखें फिर क्या हुआ