Helicopter wedding Video In Buxar: बिहार के बक्सर से एक रोचक मामला सामने आ रहा है. जहां एक दुल्हा अपनी बारात हेलिकाप्टर से पहुंचा. इस बारात को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा है. हेलिकाप्टर के लिए मैदान में ही हेलिपैड बनाया गया था. जानकारी के अनुसार हेलिकाप्टर लाने में कुल खर्च करीब 14 लाख का आया था. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे दूल्हा दुल्हन को लेकर हेलिकाप्टर में फुर्र हो गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @Bihari_HainHum ने लगाया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
देखें वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव के लोगों कितनी भारी संख्या में यहां पहुंचे हैं. जैसे ही हेलिकाप्टर ब्रह्मपुर मैदान में पहुंची लोगों की भीड़ लग गई. लोग ये देखने पहुंचे की हेलिकाप्टर में बारात कैसे आई. बात दें कि दूल्हा अमित कुमार मुंबई में व्यवसाय करते हैं. जबकि उनके पिता गांव में ही बिजनेस करते हैं. अमित अपने शादी को यादगार बनाना चाहते थे यहीं कारण है कि हेलिकाप्टर से वो बारात लेकर आए. सोशल मीडिया पर लोग इस शादी की खूब चर्चा कर रहे हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त