Viral Video : छत्तीसगढ़ के रायपुर में गुरुवार रात एक डरावनी घटना सामने आई जब महादेव घाट इलाके में जन्मदिन की पार्टी से लौट रही लड़कियों के एक ग्रुप पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया. बताया गया कि लड़कियों को रास्ते में रोका गया और उनके साथ बदसलूकी की गई. मामला तब और भयावह हो गया जब एक हमलावर ने एक लड़की की उंगली काट ली. पीड़ित लड़कियां बिलासपुर और कोरबा की रहने वाली बताई जा रही हैं. इस हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीच सड़क पर लड़कों और लड़कियों के बीच जमकर मारपीट होती नजर आ रही है. आप भी देखें वीडियो.
BREAKING 🚨 Raipur Thursday Night Royal Rumble 🍺🍺
— Shruti Dhore (@ShrutiDhore) June 6, 2025
Last night, boys and girls came out of the club and created a ruckus by drinking alcohol at Mahadev Ghat, Raipur, Chhattisgarh. They also got into a scuffle and brawl with the locals.
The Chhattisgarh government is sitting as… pic.twitter.com/pEMTxxIA5O
वीडियो में लड़कियों पर हमला होता दिखा
घटना के बाद लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, हालांकि अब तक हमले की असली वजह सामने नहीं आई है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में लड़कियों पर हमला होता दिख रहा है, जबकि वे खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं. एक लड़का एक लड़की को परेशान करता दिखता है और वह उसे रोकने की कोशिश करती है. फिर कुछ और लड़के आकर बाकी लड़कियों के साथ मारपीट करने लगते हैं.
लड़का एक लड़की को घसीटता नजर आया
वीडियो में एक लड़का एक लड़की को घसीटता है, जिससे वह गिर जाती है. इसके बाद दो और लड़के आकर उसे और दूर तक घसीटते हैं. एक और लड़का एक लड़की के बाल पकड़कर उसे खींचता दिखता है, जबकि वह छूटने की कोशिश करती है.