26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज 2:20 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Bhupendra Patel: भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया. पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं.

गांधीनगर: गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार (13 सितंबर) यानी आज दोपहर 2:20 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत के कार्यालय ने यह जानकारी दी है. इसके पहले गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील ने रविवार को कहा था कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अकेले शपथ लेंगे. उनके साथ कोई दूसरा मंत्री शपथ नहीं लेगा. नये मुख्यमंत्री ने शाम में राजभवन जाकर राज्यपाल देवव्रत से मुलाकात की थी. उनके साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील भी राजभवन गये थे.

भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया. कई कद्दावर नेताओं को दरकिनार करके भूपेंद्र को गुजरात का चीफ मिनिस्टर बनाया गया है. पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने नगरपालिका स्तर के नेता से लेकर प्रदेश की राजनीति में शीर्ष पद तक का सफर तय किया है. भूपेंद्र पटेल (59) मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी की जगह लेंगे.

भूपेंद्र पटेल ने वर्ष 2017 में पहली बार राज्य की घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 1.17 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की, जो उस चुनाव में एक रिकॉर्ड था. अपने समर्थकों के बीच ‘दादा’ के नाम से पुकारे जाने वाले पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जाता है.

Also Read: Bhupendra Patel: कौन हैं गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, 2022 में कैसे बनवा पायेंगे भाजपा की सरकार

भूपेंद्र पटेल जिस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह गांधीनगर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सांसद हैं. पटेल वर्ष 2015 से 2017 तक अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) के अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले वह वर्ष 2010 से 2015 तक गुजरात के सबसे बड़ी शहरी निकाय अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे थे.


जमीन से जुड़े नेता हैं भूपेंद्र पटेल

भूपेंद्र पटेल को करीब से जानने वाले लोग उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बताते हैं, जो लोगों से चेहरे पर मुस्कान के साथ मिलते हैं. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले पटेल विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे और अहमदाबाद जिले की मेमनगर नगरपालिका के सदस्य रहे और दो बार इसके अध्यक्ष बने. वह पाटीदार समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को समर्पित संगठन सरदारधाम विश्व पाटीदार केंद्र के न्यासी भी हैं.

Also Read: भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये मुख्यमंत्री चुने गये, विजय रूपाणी की जगह लेंगे

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel