26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gujarat Train Derailed: गुजरात में टला बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी सौराष्ट्र एक्सप्रेस

Gujarat Saurashtra Express derailed: गुजरात में एक बड़ा ट्रेन हादसा मंगलवार को टल गया. दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई.

Gujarat Saurashtra Express derailed: दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस के इंजन के अगल में लगे एक गैर-यात्री कोच (VPU) के पहिए पटरी से उतर गए. जिसके बाद ट्रेन गई. हालांकि हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने हादसे के बारे में बताया, “ट्रेन ने 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस, 15:32 बजे किम स्टेशन से रवाना हुई, इंजन के बगल में लगे एक गैर-यात्री कोच (VPU) के 4 पहिए पटरी से उतर गए. मरम्मत का काम जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. ट्रेन में सवार किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है.”

हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है. राहत और मरमत का कार्य जारी है. CPRO/WR विनीत अभिषेक ने बताया, रिस्टोरेशन का कार्य जारी है और वरिष्ठ अधिकारी साइट पर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel