23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gujarat Aircraft Crash Video: क्रैश हुआ वायुसेना का विमान, उड़ गए परखच्चे, देखें वीडियो

Gujarat Aircraft Crash Video: कल रात वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में एक पायलट की मौत हो गई है. यह घटना गुजरात के जामनगर के पास की बताई जा रही है जबकि दूसरे पायलट की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है.

Gujarat Aircraft Crash Video: भारतीय वायुसेना का जागुआर लड़ाकू विमान कल रात क्रैश हो गया. ये हादसा गुजरात के जामनगर के पास का बताया जा रहा है. भारतीय वायुसेना का यह फाइटर विमान जामनगर के सुवारडा के पास खेत में जा गिरा. प्लेन में दो पायलट सवार थे. जिसमें एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की मौत की खबर सामने आ रही है.

वायुसेना के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त पर जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया, “जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है और उसने आग बुझा दी है. वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं…नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है…विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.”

प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने

हादसे के तुरंत बाद पुलिस, दमकलकर्मी और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग ने विमान में लगी आग पर काबू पा लिया है. जबकि लापता पायलट की तलाश जारी है. जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने पुष्टि की कि विमान एक खुले मैदान में क्रैश हुआ जिससे नागरिक आबादी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

वायुसेना की ओर से अब तक दुर्घटना के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना ने एक बार फिर *लड़ाकू विमानों की सुरक्षा और तकनीकी स्थितियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel