24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरसिमरत कौर ने कहा, मुझे इस्तीफे से फायदा नहीं नुकसान हुआ

मुझे अपने त्यागपत्र से कुछ नहीं मिला, मेरा सिर्फ नुकसान हुआ है लेकिन इस वजह से किसानों का मुद्दा केंद्र में आ गया. संसद सत्र को छोटा कर दिया गया क्योंकि देशभर में किसानों ने किसान बिल पर विरोध शुरू कर दिया. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने अपने इस्तीफे का जिक्र करते हुए यह बातें कही.

नयी दिल्ली : मुझे अपने त्यागपत्र से कुछ नहीं मिला, मेरा सिर्फ नुकसान हुआ है लेकिन इस वजह से किसानों का मुद्दा केंद्र में आ गया. संसद सत्र को छोटा कर दिया गया क्योंकि देशभर में किसानों ने किसान बिल पर विरोध शुरू कर दिया. शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की नेता हरसिमरत कौर बादल ने अपने इस्तीफे का जिक्र करते हुए यह बातें कही.

गठबंधन ने पिछले सप्ताह ही इन बिलों को संसद से पारित कराया है. हरसिमरत कौर ने एक ट्वीट में लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा जिस एनडीए “गठबंधन” की परिकल्पना की गई थी, वह अब नहीं रहा.

यदि 3 करोड़ पंजाबियों का दर्द और विरोध-प्रदर्शन भारत सरकार के कठोर रुख को बदलने में विफल रहता है, तो यह वाजपेयी जी और बादल साहब द्वारा परिकल्पित नहीं है. एक गठबंधन अपने सबसे पुराने सहयोगी के लिए कान बहरे कर देता है और पूरे देश को खिलाने वालों की अपील पर आंखें मूंद लेना कहीं से भी पंजाब के हित में नहीं है.

Posted By : Pankaj kumar Pathak

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel