26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Haryana Election: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस का फॉर्मूला, न काम करो और न करने दो

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवल में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Haryana Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हरियाणा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि केंद्र में जो भी सरकार होती है, हरियाणा में भी वही सरकार बनती है। आपने तीसरी बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाई और अब आप लोगों ने यहां हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का फैसला किया है.

पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी बड़ी संख्या में हमें अपना आशीर्वाद देने के लिए यहां आए हैं. आज की यह सभा हरियाणा चुनाव के परिणाम को दर्शाती है. हम आपके आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभारी हैं. हरियाणा में चुनाव प्रचार चल रहा है. लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. वहां बहुत बड़ी संख्या में लोग लोकतंत्र के उत्सव में भाग ले रहे हैं. मैं जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से अपना वोट डालने का आग्रह करना चाहता हूं.

कांग्रेस का फॉर्मूला है- न काम करो और न ही दूसरों को काम करने दो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस का फॉर्मूला है- न काम करो और न ही दूसरों को काम करने दो. कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों तक सीमित है, जबकि भाजपा की राजनीति कड़ी मेहनत और परिणाम दिखाने पर केंद्रित है. कांग्रेस कभी कड़ी मेहनत नहीं करती. कांग्रेस ने सोचा था कि 10 साल बीत गए हैं और हरियाणा की जनता उन्हें थाली में परोस कर सत्ता देगी. कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी यही गलतफहमी थी. पर मध्य प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को दिन में तारा दिखा दिया.

कांग्रेस ने देश के लिए महत्वपूर्ण हर मुद्दे को उलझाए रखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, कांग्रेस ने देश के लिए महत्वपूर्ण हर मुद्दे को उलझाए रखा. कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में संविधान को पूरी तरह लागू नहीं होने दिया. उन्होंने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा. कांग्रेस ने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा. कांग्रेस ने देश और देश के नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपनी सारी ऊर्जा अपने परिवार को स्थापित करने में लगा दी.

5 तारीख को हरियाणा तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचेगा

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, 5 तारीख को पीएम मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया और उसी 5 तारीख को राम मंदिर का शिलान्यास किया गया. अब एक बार फिर 5 तारीख आने वाली है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस 5 तारीख को हरियाणा तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचेगा. मैं एक बार फिर आपका हरियाणा की धरती पर स्वागत करता हूं, पूरे हरियाणा की तरफ से आपका अभिनंदन करता हूं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel