Heat Wave: दिल्ली का पारा 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में अगले तीन दिन तक लू चलने का अनुमान लगाया है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने सोमवार को हीटवेव (Heat Wave) स्थितियों पर अपडेट दिया. उन्होंने आगे कहा, “अगले तीन दिनों में दिल्ली में हीटवेव की स्थिति देखने को मिल सकती है.”
गुजरात में हीटवेव जारी, आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, गुजरात में इस समय हीटवेव चल रही है , जिसके लिए राज्य के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. एएनआई से बात करते हुए आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा, “गुजरात में इस समय हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव की स्थिति बनी हुई है, जिसके लिए हमने रेड अलर्ट जारी किया है.”
पश्चिमी राजस्थान के लिए भी रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पश्चिमी राजस्थान के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया. आईएमडी का अनुमान है कि राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिक ने कहा, आने वाले दो दिनों के लिए पश्चिमी राजस्थान के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.
अगले तीन दिनों में पंजाब में लू चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में पंजाब में हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है. जबकि अगले चार दिनों में हरियाणा में हीटवेव की स्थिति देखने को मिल सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके 8 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आने की उम्मीद है. मंगलवार रात से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा और इसका असर हिमालय में देखने को मिलेगा. इसके असर के कारण हिमालय में तापमान गिरना शुरू हो जाएगा.