Heavy Rain Alert : दिल्ली में शनिवार को तेज आंधी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 26 डिग्री आज रिकॉर्ड किया जा सकता है. दिल्ली में 25 और 26 मई को आसमान साफ रहेगा और धूप तेज होगी. लोगों को गर्मी ज्यादा महसूस होगी. इन दिनों तापमान 37 से 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
झारखंड में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में अगले कुछ दिन तेज हवाओं के साथ आंधी आने और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 29 मई तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम 31 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, ‘‘ पूरे राज्य में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है. इस सप्ताह गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.’’ आईएमडी ने 30 मई से 5 जून तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.
बिहार में होगी बारिश
मौसम विभाग ने आज बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित 12 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं और वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में 50 मिमी तक बारिश हो सकती है. प्रदेश में 31 मई तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना व्यक्त की गई है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लखनऊ समेत कई जिलों में दिन में तेज धूप निकल रही है, जबकि रात में ठंडी हवा चल रही है. इसकी वजह से मौसम सुहावना हो जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान बढ़ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा. राज्य में 29 मई तक बारिश की संभावना बनी हुई है. 24 मई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर ऐसी ही स्थिति बन सकती है.
केरल में अलर्ट
केरल के विभिन्न भागों में जारी भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तिरुवनंतपुरम के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी ने भारी वर्षा के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने के अनुमान व्यक्त किया है. इससे पहले आईएमडी ने यह भी बताया कि अगले दो दिनों में राज्य में मानसून के दस्तक देने की संभावना है. अगले सात दिनों के दौरान केरल में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने राज्य के त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
राजस्थान में गर्मी का दौर जारी
राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. यहां सीमावर्ती जिले जैसलमेर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में आगामी दो से तीन दिन कहीं-कहीं वार्म नाइट का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है. वहीं पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में तेज मेघ गर्जन के अलावा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी की संभावना है.
महाराष्ट्र के कोंकण तट पर भारी बारिश
आईएमडी ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं. सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. राजधानी मुंबई के पड़ोसी जिले रायगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने का अनुमान है.