Heavy Rain Alert: पूरा असम बाढ़ से हलकान है. 20 से अधिक जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. साढ़े 5 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में और बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले 48 घंटों तक पूर्वोत्तर भारत में भारी से भारी बारिश की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र गुवाहाटी ने धुबरी, दक्षिण सलमारा मानकाचर, ग्वालपारा और कोकराझार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि राज्य के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित
असम में आए बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. हजारों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. असम में 5 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ के प्रभावित होकर राहत शिविरों में रहने को मजबूर है. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़क, रेल और नौका सेवाएं प्रभावित हुए हैं. राज्य के 22 जिलों के 65 राजस्व मंडलों और 1,254 गांवों में 5.15 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. इसमें श्रीभूमि सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां 1,94,172 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. उत्तर लखीमपुर के कई इलाकों में लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. लोग अस्थायी आश्रय में रह रहे हैं.
बाढ़ से मरने वालों की संख्या में इजाफा
असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, बाढ़ और भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. कुल 165 राहत शिविरों में 31,212 विस्थापित लोगों को आश्रय दिया गया है, जबकि 157 अन्य राहत वितरण केंद्र भी कार्यरत हैं. पिछले 24 घंटे में 12,610 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसलें जलमग्न हो गई हैं, जबकि 94 जानवर बाढ़ के पानी में बह गए हैं. सोमवार देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, ब्रह्मपुत्र, बराक और कोपिली नदियां कई स्थानों पर खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं, जबकि सुबनसिरी, बूढ़ी दिहिंग, धनसिरी, रुकनी, धलेश्वरी, कटाखल और कुशियारा सहित अन्य नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
पीएम मोदी ने की सीएम सरमा से बात
बाढ़ को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से फोन पर बात कर बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली. उन्हें केंद्र सरकार से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र गुवाहाटी ने धुबरी, दक्षिण सलमारा मानकाचर, ग्वालपारा और कोकराझार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिनों में कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.