Heavy Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में और अगले 4 से 5 दिनों तक मध्य भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 48 से 72 घंटों तक बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू क्षेत्र, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखंड, विदर्भ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
अगले 48 से 72 घंटे कई राज्यों में भारी बारिश
देश के कई हिस्सों में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 48 से 72 घंटे तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, राजस्थान, उत्तराखंड, विदर्भ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
दिल्ली भारी बारिश का दौर जारी
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज बारिश हुई. मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन, बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली. गुरुवार को दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई और इलाकों में बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर सड़क धंस गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान घटकर 23 डिग्री सेल्सियस हो गया जो इस मौसम में सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है. आईएमडी ने आज दिनभर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल
राजस्थान में मानसून पूरी तरह एक्टिव है. कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. बीते चौबीस घंटे में कई जगहों भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के जयपुर केंद्र के ने कहा कि गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राजस्थान के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक सर्वाधिक बारिश 163.0 मिलीमीटर नसीराबाद में दर्ज की गई. जबकि, कोटपूतली में 150 मिलीमीटर और बहरोड़ में 110 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश आफत की बरसात
हिमाचल प्रदेश बीते कुछ दिनों से आफत की बरसात हो रही है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-तीन के मंडी-धरमपुर खंड समेत 245 सड़कें अवरुद्ध हैं. मंडी में 30 जून और एक जुलाई की दरम्यानी रात 10 बादल फटने की घटनाएं, अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई थी. सिरमौर और बिलासपुर जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई.
उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी
उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. बीते दिनों की भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. देहरादून में उफान पर आई नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान देहरादून समेत प्रदेश के कई स्थानों पर भारी से बेहद भारी बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून शहर के हाथीबड़कला में 118 मिलीमीटर और करनपुर में 106 मिलीमीटर, मसूरी में 130.2 मिलीमीटर, उत्तरकाशी जिले के डुंडा में 88 मिलीमीटर, नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 101 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.