26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और Landslide, गई गाड़ियां बही, देखें Video

Heavy Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में हिमपात और बारिश के कारण शुक्रवार को भूस्खलन हुआ और प्रमुख सड़कों व राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया गया. प्रदेश में बीते  3 दिन से बारिश और बर्फबारी जारी है. कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का कहर देखने को मिला. भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ आ गई है. कई वाहन उसमें बह गए हैं.

Heavy Rain Alert: हिमाचल प्रदेश में भयंकर बारिश हो रही है. कई इलाकों में बाढ़ के हालात है. कुल्लू में बीते 24 घंटे से निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन हो गया है. अचानक आई बाढ़ के कारण कई वाहन उसमें बह गए हैं. प्रशासन ने नदियों और नालों के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश बाढ़ और भूस्खलन के कारण बाधित बिजली, पेयजल को फिर से बहाल करने में प्रशासन जुटा हुआ है. यातायात सेवाओं को भी फिर से बहाल करने की कोशिश की जा रही है.

हिमाचल प्रदेश में बारिश से भूस्खलन से कई सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में हिमपात और बारिश के कारण शुक्रवार को भूस्खलन हुआ और प्रमुख सड़कों व राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया गया जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राज्य में लगातार तीसरे दिन रुक-रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य भर में करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं. सड़कों के बंद हो जाने के कारण कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों के कई इलाके बाकी राज्य से कट गए हैं .

कई वाहन पानी में बहे

कुल्लू में भारी बारिश के कारण अखाड़ा बाजार और गांधी नगर में पानी भर गया है. बहते पानी से सड़कों के किनारे खड़े कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है . कई वाहन पानी के बहाव में बह गए हैं. भूस्खलन के कारण बनाला में मनाली-कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है. भारी बारिश के कारण 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. लोगों को बाहर जाने से बचने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है .

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel