Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. 15 से ज्यादा राज्यों में आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो रही है. उत्तर भारत, पूर्वी भारत और उत्तर पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान है.

बीते दिन गुरुवार को कई राज्यों में भीषण बारिश हुई. तेज हवा के साथ जोरदार बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है.

दिल्ली में बदलेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में मई महीने के पहले सप्ताह में तेज हवा के साथ बारिश का दौर चलेगा. इससे तापमान में भी गिरावट आने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मई के पहले सप्ताह में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा और बीच-बीच में आंधी-तूफान और बारिश भी देखने को मिलेगी.

एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 मई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ असर डालेगा. इसके करीब तीन दिनों के बाद एक और सिस्टम आने की संभावना है, जिससे मई के पहले सप्ताह तक मौसम सक्रिय बना रहेगा.

पूर्वी और मध्य भारत में 4 मई तक आंधी बारिश का दौर
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी और मध्य भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि, तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर 4 मई तक जारी रह सकता है. इसके कारण कई इलाकों का मौसम बदलेगा.

उत्तर-पश्चिमी भारत में 7 मई तक आंधी-तूफान
वहीं,उत्तर-पश्चिमी भारत में 7 मई तक गरज-चमक के साथ धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश का एक नया दौर जारी रहने की संभावना है.
