Heavy Rain Alert : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को असम, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित 11 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें इन क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. पूर्वानुमान में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की बात कही गई है, जो 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. अन्य राज्य जिनमें 3 और 4 जून को हल्की से मध्यम वर्षा, गरज, बिजली और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है, उनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड शामिल हैं.
पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश के आसार
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 3 से 5 जून के बीच कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 3 और 4 जून को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश के आसार हैं. 3 जून को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बहुत भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
3 और 4 जून को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 3 जून को ओलावृष्टि और पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी की भी संभावना है.
बिहार और झारखंड में होगी बारिश
उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिनों तक अधिकतर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 3 और 4 जून को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 3 से 7 जून के बीच कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी 3 और 4 जून को ऐसी ही स्थिति रह सकती है.