Heavy Rain Alert: देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. पूर्वोत्तर भारत में कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है. हालांकि उसकी तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक आज के बाद से भारी बारिश में कमी आ सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस और पूर्वी और मध्य भारत में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 6 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं हावी हो जाएंगी. ये हवाएं नमी को दूर कर देंगी, जिससे उमस में तेज गिरावट आएगी. साथ ही आसमान साफ हो जाएगा और अधिकतर इलाकों में चटक धूप देखने को मिलेगी.

आईएमडी के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. 6 जून को असम और मेघालय में और 9 से 11 जून के दौरान मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.

7 जून तक मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना.

9 जून तक विदर्भ, छत्तीसगढ़ 05 जून को बिहार, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज चमक और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
