23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक में बारिश का तांडव, कई घर डूबे, एक बच्ची की मौत

Heavy Rain In Karnataka: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं. देरलकट्टे इलाके में भूस्खलन से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई है. जलभराव और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत कार्य जारी है.

Heavy Rain In Karnataka: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. लगातार बारिश के चलते उल्लाल और देरलकट्टे क्षेत्रों में जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. देरलकट्टे इलाके में हुए एक भूस्खलन में एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग मलबे में फंस गए.

भूस्खलन में बच्ची की मौत

घटना कनकारे क्षेत्र की है, जहां नौशाद नामक व्यक्ति के घर के पीछे स्थित पहाड़ी और दीवार अचानक ढह गई. इससे कमरे की खिड़की गिर गई और उसकी बेटी नईमा की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए, जिन्हें निकालने के लिए राहत कार्य जारी है.

भारी बारिश से जलभराव, घरों में घुसा पानी

उल्लाल तालुक के कुम्पाला, कल्लपु, धर्मनगर, उच्चिला, तलपडी और विद्यानगर जैसे इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है. कल्लपु में 50 से ज्यादा घर पानी में डूब गए हैं, जबकि तलपडी में एक घर में पानी घुसने से बड़ा नुकसान हुआ है. कई परिवारों को रातोंरात सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें.. Corona Cases In India: कोरोना का नहीं थम रहा खौफ, 1200 से अधिक हुए एक्टिव मामले

प्रशासन सतर्क, राहत कार्य जारी

राहत एवं बचाव कार्यों में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है. तहसीलदार पुट्टाराजू, राजस्व निरीक्षक प्रमोद और नगर पालिका के अधिकारी सुरेश कार्णिक ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: देश में मॉनसून का कहर जारी, दिल्ली से यूपी-बिहार तक बारिश का तांडव

यह भी पढ़ें.. Video : पंजाब के पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, थर्राया इलाका, 5 की मौत

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel