Heavy Rain: उत्तर प्रदेश और दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ भारी बरिश शुरू हो गई है. यूपी में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़कर गिर गए, जिससे सड़कें जाम हो गईं. आंधी-तूफान के कारण ट्रैफिक लाइट का खंभा गिर गया.
#WATCH | Uttar Pradesh | Trees were uprooted and fell on vehicles in parts of Noida after heavy rainfall accompanied by wind. Vehicular movements are also affected.
— ANI (@ANI) May 17, 2025
Visuals from Noida's Sector 9. pic.twitter.com/VmEKqxqfek
नोएडा के कई हिस्सों में पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गए
तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश के बाद नोएडा के कई हिस्सों में पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गए. वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी. 18 मई को मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Traffic light pole fell after heavy rainfall accompanied by wind.
— ANI (@ANI) May 17, 2025
Visuals from Noida's DM Chowk. pic.twitter.com/3vlxRIHdnM
दिल्ली में बारिश, मौसम खुशनुमा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम खुशनुमा हो गया है, क्योंकि शहर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि दिल्ली एनसीआर में शाम के समय हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. हवा की गति 30 से 40 किली प्रति घंटा हो सकती है.