23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले 36 घंटों में इन राज्यों में मौसम का रौद्र रूप, भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 36 घंटे में देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. आईएमडी ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि 10 जून से पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है.

Heavy Rain Warning: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का अनुमान है कि अगले 36 घंटों में देश के कई राज्यों में एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

26051 Pti05 26 2025 000382B Scaled
Mumbai: people wade through a flooded road during monsoon rain, in mumbai, monday, may 26, 2025. (pti photo) (pti05_26_2025_000382b)

इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों में 10 जून से बारिश (Heavy Rain Alert) की संभावना है. आईएमडी ने कुछ स्थानों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

26051 Pti05 26 2025 000153A Scaled
Chikkamagaluru: fishermen carry a basket boat for fishing amid rain, near chikkamagaluru, karnataka, monday, may 26, 2025. (pti photo) (pti05_26_2025_000153a)

कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक हरियाणा और उसके आसपास के इलाकों में एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में दक्षिण पूर्व हिमाचल प्रदेश और उससे सटे उत्तराखंड के ऊपर एक और चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

Heavy Rain Alert
Heavy rain alert

लद्दाख और उससे सटे कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है. एक और पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक टर्फ के रूप में बना हुआ है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण कई इलाकों में मौसम का तेवर आने वाले समय में तल्ख होने की उम्मीद है.

Heavy Rain Alert
Heavy rain alert

पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. 11 से 14 जून के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में और 10 से 13 जून के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है.

02061 Pti06 02 2025 000467A 1
Heavy rain alert

कई इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं

9 से 12 जून के दौरान त्रिपुरा में गरज, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather Forecast
Weather forecast

पूर्व और मध्य भारत में बारिश (Weather Forecast)

IMD के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. 9 से 12 जून के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश हो सकती है.

02061 Pti06 02 2025 000481A 2
Heavy rain alert

9 जून को मध्य प्रदेश, 11 और 12 जून को छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, 11 से 14 जून के दौरान बिहार, झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात 50 से 60 किमी प्रति घंटे से 70 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल सकती है.

02061 Pti06 02 2025 000696B
Heavy rain alert

उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और बिजली का दौर

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 11 से 14 जून के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 13 और 14 जून को हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 14 जून को पंजाब में बारिश हो सकती है.

Heavy Rain Alert
Heavy rain alert

8 से 11 जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, 8 से 10 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऐसा ही मौसम रह सकता है.

Weather Updates
Weather updates
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel