Heavy Rain Warning: गुजरात में भारी बारिश के बाद अरावली जिला जलमग्न हो गया है. आईएमडी ने आज और 22 जून के लिए जिले में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
#WATCH | Gujarat | Aravalli district waterlogged after heavy rain. IMD has issued a yellow alert in the district for today and tomorrow, saying thunderstorms with lightning and light to moderate rain are very likely. pic.twitter.com/JySxf34B9B
— ANI (@ANI) June 21, 2025
राजस्थान में कई जगह जोरदार बारिश
दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 165 मिलीमीटर बारिश टोंक के निवाई में हुई. विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक से पहले के 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई, पश्चिम राजस्थान में भी अनेक स्थानों पर भी बादल बरसे. विभाग ने कहा कि इस दौरान सर्वाधिक बारिश निवाई (टोंक) में 165 मिलीमीटर रही, इसके अलावा जयपुर के चाकसू में 153 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 139 मिलीमीटर, दौसा के सिकराय में 119 मिलीमीटर, बूंदी में 116 मिलीमीटर, कोटा में 115 मिलीमीटर बारिश हुई. 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है.
27 जून तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 27 जून तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 27 जून तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.