Heavy Rain Warning: भारत में आए दिन मौसम का अलग रंग दिख रहा है. कभी गर्मी के कारण पंखा चलाने की नौबत आ रही है तो कभी झमाझम बारिश और तेज हवा के कारण कंबल और रजाई निकालनी पड़ रही है. बीते दो दिनों से देश के कई राज्यों में मौसम के तेवर तल्ख हैं. खासकर मध्य और पूर्वी भारत में झमाझम बारिश के साथ तूफानी हवा चल रही है. मौसम में बदलाव के कारण अचानक से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गई है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. बीते 24 घंटों में आंतरिक ओडिशा, असम, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हुई. आईएमडी के मुताबिक 9 सेंटीमीटर तक बारिश हुई. बारिश का यह दौर अगले 48 घंटों तक रह सकता है. मौसम विभाग में कई बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बना हुआ है साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Heavy Rain Warning)
लद्दाख और आसपास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ मध्यम क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक ट्रफ सक्रिय है, जिसकी स्थिति समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर लगभग 74° पूर्व देशांतर और 32° उत्तर अक्षांश के उत्तर में है. एक ट्रफ छत्तीसगढ़ से उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक महाराष्ट्र के रास्ते फैली हुई है. 24 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के करीब पहुंच सकता है. इन मौसमी गतिविधियों के कारण कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवा की संभावना अगले 48 घंटों के अंदर बनी हुई है.
कई राज्यों में भारी बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले 48 घंटों तक कई इलाकों में मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा. बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और सिक्किम में बिजली गिरने की घटनाएं होगी. गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में 21 मार्च, 2025 की दोपहर से 22 मार्च की रात तक भारी बारिश (Heavy Rain Warning) की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी. 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यूपी का मौसम (UP Weather)
यूपी के कई जिलों में शनिवार को भी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.
बिहार का मौसम (Bihar Rain)
बिहार में भी मौसम के तेवर तल्ख हैं. आईएमडी ने 22 मार्च तक कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली कड़कने की संभावना जताई है. कई इलाकों में ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना (Rain Alert)
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवा के रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में शनिवार तक कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. जयपुर मौसम केंद्र ने कहा है कि कल यानी शनिवार को कई इलाकों में बादलों का डेरा रहेगा. इस बीच कहीं-कहीं तेज हवा भी चल सकती है.
झारखंड में बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert)
मौसम का मिजाज झारखंड में भी बीते दो दिनों में बदल गया है. झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. रांची, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
Heavy Rain Alert अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड और दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है. सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी विदर्भ, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.