Heavy Rain Warning: देश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. उत्तर-पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत समेत कई और इलाकों में मौसम में बदलाव दिख रहा है. मई के महीने में भारी बारिश देखने को मिल रही है.

बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल रही है. पश्चिमी विक्षोभ का जोरदार असर दिखाई दे रहा है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले चार दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आया है. इस कारण जोरदार बारिश हो रही है. कई इलाकों में लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 मई तक दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा- चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो तीन दिनों में बारिश के साथ कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. 8 मई तक हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और आंधी का दौर अगले 4 से 5 दिन जारी रहने की संभावना है.

गुजरात के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान आंधी, बिजली गिरने और बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया है.
