24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Warning: 7 दिनों तक बहुत भारी बारिश और तेज हवा की वॉर्निंग, IMD का हाई अलर्ट

Heavy Rain Warning: आगामी दो दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों समेत देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम अपना रौद्र रूप दिख सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Heavy Rain Warning: पूर्वोत्तर भारत में मौसम के तेवर लगातार तल्ख बने हुए हैं. हर दिन भारी से भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. अकेले असम के 20 से ज्यादा इलाकों में भीषण बाढ़ के कारण घर-मकान सब डूब गये हैं. इसके अलावा, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किस समेत कई और इलाकों में भारी बारिश और तेज हवा के कारण लोग हलकान हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department)का अनुमान है कि आज (4 जून) को पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि मेघालय में अत्यधिक भारी बारिश होगी. उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में भी एक दो दिनों तक भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना है.

अरुणाचल प्रदेश में जारी है भारी बारिश

अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गया है. कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. लगातार बारिश के कारण पूरे राज्य में नए सिरे से भूस्खलन और जलभराव की नौबत आ गई है. राज्य के 23 जिलों में 3000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक भूस्खलन और बाढ़ के कारण कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से 3000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. चांगलांग सबसे अधिक प्रभावित जिला है, जहां छह गांव जलमग्न हो गए हैं और 2231 लोग बेघर हो गए हैं.

असम बाढ़ से हलकान, 6.5 लाख लोग प्रभावित

असम में बाढ़ से तबाही मची है. लगातार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में जलस्तर बढ़ गया और नए इलाके जलमग्न हो गए. ब्रह्मपुत्र सहित सात नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में जोरदार बारिश जारी रह सकती है. इसके खतरा और बढ़ गया है. असम के धुबरी, दक्षिण सलमारा-मनकाचर, ग्वालपारा और कोकराझार में गरज के साथ बारिश होने और बिजली चमकने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. राज्य के 21 जिलों में लगभग 6.5 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

पूर्वोत्तर भारत का मौसम (India Meteorological Department)

  • मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है.
  • 4 और 5 जून को कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में तेज हवा भी चल सकती है.
  • 4 जून को मेघालय में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम (Weather Forecast)

  • जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई जगहों पर गरज के साथ तूफान, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
  • मौसम विभाग के मुताबिक 4 जून को हिमाचल प्रदेश में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. कुछ इलाकों में हवा की गति 70 किमी प्रति घंटा भी पहुंच सकती है.

पूर्व और मध्य भारत का मौसम

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है.
  • 4 से 8 जून के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
  • 4 और 5 जून को बिहार, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल, झारखंड में गरज के साथ वर्षा और 4 जून को बिहार में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने की संभावना है.

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत का मौसम

  • 4 जून को केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना है.
  • 4 से 8 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel