22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6-7 जुलाई तक गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश, सक्रिय रहेगा मानसून, IMD ने जारी किया अलर्ट

Very Heavy Rain Warning: मानसून की एंट्री के साथ पूरे देश में झमाझम बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 6 से 7 दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक पूर्वी और मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम भारत, पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर भारत दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर अगले कुछ दिनों तक बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Very Heavy Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जुलाई महीने के पहले सप्ताह में कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 से लेकर 6-7 जुलाई तक देश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक पूर्वी और मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम भारत, पश्चिम भारत, पूर्वोत्तर भारत दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई जगहों पर अगले कुछ दिनों तक बहुत भारी बारिश की संभावना है.

मौसमी सिस्टम के कारण हो रही भयंकर बारिश

देश में बने मौसमी सिस्टम के कारण कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे संबंधित एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है इसके साथ ही यह दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ भी है. एक ट्रफ उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होते हुए पूर्व-दक्षिण-पूर्व में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. मौसमी तंत्र के कारण कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. एक नजर डालते हैं देश के किस राज्य में कितनी बारिश होने की संभावना है.

पूर्वी और मध्य भारत में बहुत भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और मध्य भारत में आगामी 6 जुलाई तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 30 जून से 6 जुलाई के दौरान झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 30 जून से 4 जुलाई के दौरान बिहार, ओडिशा, विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 30 जून, 1, 4 और 5 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में बहुत भारी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान इन इलाकों में बारिश के साथ आंधी, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम भारत भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के मुताबिक 30 जून से 6 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 30 जून से 2, 5 और 6 जुलाई के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 3 से 6 जुलाई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी वर्षा की संभावना है. 30 जून और 1 जुलाई को उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में बारिश हो सकती है. पश्चिमी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत में 7 दिनों तक बारिश

मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. 2 और 3 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में और 6 जुलाई को असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश का अलर्ट

IMD के मुताबिक 30 जून को तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 2 से 4 जुलाई के दौरान केरल और माहे, 30 जून से 6 जुलाई के दौरान तटीय कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel