26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Himachal Cabinet: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार में पहला कैबिनेट विस्तार, सात मंत्रियों ने ली शपथ

Himachal Cabinet Expansion: सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल में आज सात मंत्रियों को शामिल किया गया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजधानी शिमला में स्थित राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई.

Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. सुक्खू मंत्रिमंडल में सात मंत्रियों को शामिल किया गया है. जिससे मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कुल संख्या अब नौ हो गई है. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजधानी शिमला में स्थित राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई.

वीरभद्र सिंह के बेटे को भी मंत्रिमंडल में मिली जगह

नए शामिल मंत्रियों में सोलन से विधायक धनीराम शांडिल, कांगड़ा जिले के जावली से चंदर कुमार, सिरमौर जिले के शिल्लाई से हर्षवर्धन चौहान और जनजातीय किन्नौर जिले से जगत सिंह नेगी शामिल हैं. इनके अलावा रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह और विक्रमादित्य सिंह को भी मंत्रिपरिषद में जगह मिली है जो क्रमश: जुब्बल-कोटखाई, कसुम्पटी और शिमला (ग्रामीण) से विधायक हैं. सुक्खू कैबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को सरकार में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.


विधानसभा उपाध्यक्ष के पद के अलावा 3 पद अब भी खाली

विधानसभा उपाध्यक्ष के पद के अलावा, तीन पद अब भी खाली हैं. राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या 12 से अधिक नहीं हो सकती. मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 11 दिसंबर को शपथ ली थी.

विधायक आशीष बुटेल को जन्मदिन पर बड़ा तोहफा

पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल को जन्मदिन से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि अभी तक आशीष बुटेल डिप्टी स्पीकर की दौड़ में भी शामिल थे. आशीष बुटेल 2017 में पहली बार विधायक चुनकर आए थे. आशीष बुटेल कांग्रेस के वयोवृद्ध कांग्रेस नेता एवं पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रह चुके बृज बिहारी लाल बुटेल के पुत्र हैं.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel