28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएसएफ जवान पर लगा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

BSF jawan arrested : पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने के आरोप में एक बीएसएफ (BSF) जवान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बीएसएफ जवान सुमित कुमार की गिरफ्तारी जम्मू सेक्टर (Jammu Sector) के साबां जिले के मंगू चक्क इलाके से हुई है. उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने साथ सीमा पार से आ रहे हथियारों को देश विरोधी ताकतों तक पहुंचाने का आरोप है. वह पंजाब के गुरुदासपुर का रहने वाला है. सूत्रो के मुताबिक पंजाब पुलिस की ओर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (SSB) और पंजाब पुलिस की एक टीम ने आरोपी जवान को सीमा क्षेत्र में उसकी तैनाती की जगह से गिरफ्तार किया है.

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बीएसएफ जवान सुमित कुमार की गिरफ्तारी जम्मू सेक्टर के साबां जिले के मंगू चक्क इलाके से हुई है. उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने साथ सीमा पार से आ रहे हथियारों को देश विरोधी ताकतों तक पहुंचाने का आरोप है. वह पंजाब के गुरुदासपुर का रहने वाला है. सूत्रो के मुताबिक पंजाब पुलिस की ओर से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस की एक टीम ने आरोपी जवान को सीमा क्षेत्र में उसकी तैनाती की जगह से गिरफ्तार किया है.

तलाशी के दौरान उसके पास से एख पिस्तौल, 80 गोली, 12 बोर की बंदूक, दो मैगजीन, तीन मोबाइल फोन और कुछ सिमकार्ड बरामद किये गये हैं. बीएसएफ के डीआइजी अखिलेश्वर सिंह ने जवान सुमित कुमार के पकड़े जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हम जासूसी के एंगल से अभी कोई जानकारी नहीं दे सकते हैं इसकी जांच की जा रही है. जवान से पूछताछ के बाद आगे की जानकारी दी जायेगी.इस मामले को लेकर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी जवान इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से लागातर सीमापार रह रहे देशविरोधी ताकतों से संपर्क में था. फिलहाल पुलिस पकड़े गये जवान से पूछताछ कर रही है.

Also Read: हिज्बुल आतंकी सैयद नवीद और डीएसपी दविंदर सहित 6 के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट

इससे पहले पूर्व जम्मू क्शमीर पुलिस के डीएसपी दविंदर सिंह को आतंकियों के साथ सांठ-गांठ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मामले की जांच रही एजेंसी एनआईए ने डीएसपी दविंदर सिंह हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी सैयद नवीद सहित छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. साथ ही डीएसपी की दिया गया ‘शेर-ए-कश्मीर’ मेडल भी वापस ले लिया गया है. दविंदर सिंह को 11 जनवरी 2019 को जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे से अरेस्ट किया था. दविंदर सिंह पर आरोप है कि वह अपनी कार में बैठाकर आतंकियों को सुरक्षित कश्मीर से बाहर निकालने की फिराक में था. इसके बदले उसे आतंकवादियों से मोटी रकम मिलने वाली थी. गिरफ्तारी के तुरंत बाद दविंदर के आवास सहित विभिन्न जगहों पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel