24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Balod Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर आयी है. इस घटना में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना बीती रात करीबन 11 बजे की है.

Chhattisgarh Road Accident: बीती रात छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से भयंकर सड़क हादसे की खबर आयी है. यह हादसा कार और ट्रक के बीच एक्सीडेंट होने की वजह से हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह सड़क दुर्घटना रात के करीबन 11 बजे घटी और इस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गयी. मारे जाने वालों में बालोद नगर के सलूजा परिवार के मां-बेटे सहित 4 लोग शामिल हैं. जैसा कि बताया जा रहा है यह हादसा उस समय हुआ जब यह परिवार रायपुर से काम पूरा कर अपने घर बालोद की ओर वापस जा रहा था. घर जाने के दौरान ही एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.

घर लौटने के दौरान हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के बालोद में यह घटना रात के करीबन 11 बजे घटी. बता दें काम पूरा करके यह परिवार कार के जरिये रायपुर से बालोद आ रहा था और उसी समय कच्चे माइंस का लोहा लदे ट्रक ने इस कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस सड़क हादसे में सलूजा परिवार की पत्नी सिमरन कौर, बेटा राजवीर सलूजा, चालक के साथ एक और अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी.

रेंट पर ली गयी थी कार

सामने आयी जानकारी से पता चलता है कि, जिस कार से सलूजा परिवार वापस आ रहा था वह राहुल कंपनी नामक ट्रैवेल एजेंसी की थी और रेंट पर ली गयी थी.

पुलिस अधिकारियों ने दी घटना की जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि- जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्परवाड़ा गांव के करीब कल देर रात कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार सवार सिमरन सलूजा (48), उनका बेटा राजवीर सलूजा (19), अशोक और उमेश साहू (24) की मृत्यु हो गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बालोद निवासी महिला सिमरन और उनका बेटा राजवीर पारिवारिक कार्य में शामिल होने अपनी कार से रायपुर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि रायपुर में उनकी कार खराब होने के बाद उन्होंने एक कार किराए पर ली और अपने कार चालक अशोक के साथ बालोद लौट रहे थे. साहू किराए पर ली गई कार का चालक था.

ट्रक चालक की हो रही खोज

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब वह देर रात खप्परवाड़ा गांव के करीब पहुंचे तब उनकी कार विपरीत दिशा से आ रहे लौह अयस्क से लदे ट्रक से टकरा गई. इस घटना में कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रक चालक की खोज की जा रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel